अमरोहा में शुगर मिल की फैलाई गंदगी बाइक सवारों पर पड़ी भारी, फिसलकर कई लोग घायल

अमरोहा में शुगर मिल की लापरवाही से सड़क फिसलन भरी हुई, बाइक सवार गिरते रहे, कई घायल, वीडियो वायरल।

Update: 2026-01-24 12:30 GMT

अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक सड़क अचानक हादसों का हॉटस्पॉट बन गई। बछरांयू थाना क्षेत्र में धनौरा–अमरोहा मार्ग पर शुगर मिल की लापरवाही के चलते सड़क इतनी फिसलन भरी हो गई कि बाइक सवार एक के बाद एक फिल्मी अंदाज में गिरते नजर आए। हल्की बारिश के बाद सड़क पर फैली गंदगी के चलते सड़क फिसलन बढ़ने से एक के बाद एक लगभग एक दर्जन बाइक सवार फिसल गए।

घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग असहाय होकर सड़क पर फिसलते दिख रहे हैं।

सड़क पर फैला कचरा बना आफत

स्थानीय लोगों के अनुसार, शुगर मिल से निकलने वाले गन्ने के अवशेष, खोई और कीचड़ को बिना साफ कराए सीधे सड़क पर छोड़ दिया गया। इससे सड़क पर चिकनाहट बढ़ गई और दोपहिया वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ने लगा। कई बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जिनमें कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं।


स्थानीय लोगों में फैला आक्रोश

रोजाना इस रास्ते से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन इसके बावजूद शुगर मिल प्रबंधन ने न तो सड़क की सफाई कराई और न ही किसी तरह के चेतावनी बोर्ड लगाए गए। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सफाई करा दी जाती, तो ये हादसे टाले जा सकते थे।

शुगर मिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे। स्थानीय लोगों ने शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई और सड़क को सुरक्षित बनाने की मांग की है। मामले की जानकारी मिलते ही अमरोहा पुलिस ने मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले यातायात को नियंत्रित किया। इसके बाद पुलिस ने शुगर मिल के अधिकारियों से संपर्क कर सड़क की धुलाई कराई, जिससे फिलहाल लोगों को राहत मिली और आवागमन सामान्य हो सका।

Tags:    

Similar News