निचले स्तर से 700 अंक उछला सेंसेक्स, 81,800 के पार, निफ्टी 25,100 के ऊपर

Update: 2026-01-27 04:38 GMT

शेयर बाजार में मंगलवार, 27 जनवरी को शुरुआती दबाव के बाद तस्वीर बदली हुई नजर आई. दिन के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी करते हुए सेंसेक्स करीब 700 अंक संभलकर 81,800 के ऊपर पहुंच गया. वहीं निफ्टी में भी 180 अंकों से ज्यादा की वापसी दिखी और यह 25,100 के आसपास कारोबार करता नजर आया.बाजार की इस तेजी को मेटल, आईटी और बैंकिंग शेयरों से सपोर्ट मिला, जहां चुनिंदा स्टॉक्स में खरीदारी साफ दिखाई दी.

सेक्टोरल शेयरों ने संभाला बाजार

सुबह की गिरावट के बाद जैसे ही मेटल और आईटी शेयरों में खरीद बढ़ी, बाजार ने रफ्तार पकड़ ली. बैंकिंग शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली, जिससे इंडेक्स को मजबूती मिली. यही वजह रही कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने दिन के निचले स्तर से तेजी से ऊपर आए.

ग्लोबल मार्केट से मिला सपोर्ट

एशियाई बाजारों का हाल

कोरिया का कोस्पी 1.93% चढ़कर 5,045 पर

जापान का निक्केई 0.41% की तेजी के साथ 53,099 पर

हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.07% उछलकर 27,050 पर

चीन का शंघाई कंपोजिट 1.43% बढ़कर 4,130 पर कारोबार करता दिखा

अमेरिकी बाजारों में भी सोमवार को मजबूती रही थी. 26 जनवरी को डाउ जोन्स 0.64% बढ़कर 49,412 पर बंद हुआ. नैस्डेक 0.43% और S&P 500 इंडेक्स 0.50% की तेजी के साथ क्लोज हुआ.

FII बिकवाली, DII ने संभाला मोर्चा

विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. 23 जनवरी को FIIs ने 3,191 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगभग 3,173 करोड़ रुपये की खरीदारी की.दिसंबर 2025 की बात करें तो उस महीने FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इसी दौरान DIIs ने 79,620 करोड़ रुपये की खरीद कर बाजार को सहारा दिया था.

पिछले सत्र में दिखी थी कमजोरी

इससे पहले शुक्रवार, 23 जनवरी को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 770 अंक टूटकर 81,538 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 241 अंक गिरकर 25,048 के स्तर पर आ गया था.आज की रिकवरी के बाद निवेशकों की नजर इस बात पर रहेगी कि क्या बाजार इस मजबूती को बरकरार रख पाता है या फिर उतार-चढ़ाव जारी रहता है.

Similar News