लाल निशान पर मार्केट, सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट, ऑटो और IT शेयरों में बिकवाली

Update: 2026-01-29 07:15 GMT

शेयर बाजार में आज बुधवार, 29 जनवरी को कारोबार की शुरुआत दबाव में देखने को मिली। शुरुआती सत्र में ही सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटकर 81,850 के आसपास कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी भी लगभग 150 अंकों की गिरावट के साथ 25,200 के स्तर पर आ गया। बाजार में सबसे ज्यादा दबाव ऑटो, FMCG और IT सेक्टर के शेयरों में दिखा. दलाल स्ट्रीट पर कमजोरी के बीच निवेशकों में सतर्कता साफ नजर आई। जानकारों का कहना है कि हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया है।

ऑटो और IT शेयरों में बिकवाली हावी

आज के कारोबार में ऑटो और IT सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा दबाव में रहे। कई दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान में फिसलते दिखे, जिससे प्रमुख इंडेक्स नीचे आए। FMCG शेयरों में भी हल्की कमजोरी दर्ज की गई।

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत

वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा

दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.79% की बढ़त के साथ 5,210 पर कारोबार करता दिखा। वहीं जापान का निक्केई 0.17% चढ़कर 53,448 पर पहुंचा।

हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.54% की मजबूती के साथ 27,976 पर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स लगभग सपाट 4,147 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

अमेरिकी बाजारों में मंगलवार, 28 जनवरी को मिला-जुला रुझान रहा। डाउ जोंस 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 49,015 पर बंद हुआ। नैस्डेक 0.17% ऊपर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 0.08% गिरावट के साथ बंद हुआ।

FII की बिकवाली, DII ने संभाला मोर्चा

28 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में करीब 3,068 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,057 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी कर बाजार को कुछ हद तक सहारा दिया।

आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2025 में FII ने कुल 34,350 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे, जबकि इसी दौरान DII ने 79,620 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में बड़ी गिरावट टल सकी।

कल बाजार में रही थी जोरदार तेजी

इससे पहले मंगलवार, 28 जनवरी को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 487 अंक चढ़कर 82,344 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 167 अंकों की बढ़त के साथ 25,342 के स्तर पर बंद हुआ था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी उस दिन शानदार तेजी रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 954 अंक चढ़कर 58,438 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 371 अंक की तेजी के साथ 16,790 पर बंद हुआ था।

कल के टॉप गेनर और लूजर

कल के कारोबार में BEL, ONGC और कोल इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी टॉप लूजर की सूची में शामिल रहे।

फिलहाल बाजार की चाल पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सत्रों में ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से बाजार की दिशा तय होगी।

Similar News