Arijit Singh Concert Cancels: अरिजीत सिंह का चेन्नई कॉन्सर्ट रद्द, कहा- टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे
Arijit Singh Concert Cancels
Arijit Singh Cancels his Chennai Concert : नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के कारण सिंगर अरिजीत सिंह ने अपना चेन्नई कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। यह कॉन्सर्ट 27 अप्रैल (रविवार) को होने वाला था। सिंगर अरिजीत सिंह ने कहा है कि, संगीत कार्यक्रम के रद्द होने के बाद सभी टिकट धारकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा। इसके अलावा सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी अपने हुकुम टूर के टिकटों की बिक्री को पोस्टपोन कर दिया है।
सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्सर्ट के आयोजकों का एक पोस्ट री-शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'एक जरूरी अपडेट- हाल की दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) को देखते हुए आयोजकों ने कलाकारों के साथ मिलकर रविवार, 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले शो को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा रिफंड मिल जाएगा। आपने स्थिति समझी, उसके लिए धन्यवाद।'
अरिजीत सिंह के अलावा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी बेंगलुरु में हुकुम टूर के लिए टिकटों की बिक्री को स्थगित कर दिया। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुई दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) ने हमें सभी को बहुत झकझोर दिया है। हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।'
गौरतलब है कि, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस दौरान आतंकियों ने टूरिस्ट से पहले उनका नाम पूछा और फिर उन्हें गोली मारी। ये हमला बीते 6 साल में कश्मीर में सबसे बड़ा टेररिस्ट अटैक है। इससे पहले पुलवामा में आतंकियों के हमले में 40 जवानों की मौत हुई थी।