Stock Market Update: सावन शिवरात्रि के दिन बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी में फिर तेजी
Stock Market Updates 23 July 2025: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार बाजार तेजी में कारोबार कर रहा है। आज सावन शिवरात्रि के दिन सुबह से ही शेयर बाजार में हरियाली छाई रही। वहां वैश्विक बाजार में भी मिलजुला संकेत देखने को मिल रहा है। एशियाई बाजार और अमेरिकी बाजार में बढ़त है। आज बुधवार को सेंसेक्स जहां लगभग 227.88 अंक यानी 0.28 फीसदी तेजी के बाद करीब 82,414.69 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 68.10 अंक यानी 0.27 फीसदी तेजी के बाद करीब 25,129 अंक पर खुला।
शेयर मार्केट का ताजा हाल
बुधवार की सुबह बाजार में तेजी दिखी। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 189.45 अंक यानी 0.23 फीसदी तेजी के बाद करीब 82,376.26 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 56.45 अंक यानी 0.23 फीसदी बढ़त के बाद करीब 25,117.35 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
इन शेयर में दिख रही है तेजी?
आज बुधवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर हैं और 3 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयर में से 40 में तेजी और 10 में गिरावट है। ऑटो, आईटी और तेल एवं गैस शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। जबकि ब्रॉडर मार्केट में मामूली बदलाव के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, मारुति सुजुकी, एलएंडटी और कोल इंडिया सबसे ज्यादा तेजी दिखा रहे हैं।
मंगलवार को बाजार में थी फ्लैट चाल
बीते दिन 22 जुलाई मंगलवार को शेयर बाजार की फ्लैट चाल देखने को मिली थी। मंगलवार की शाम सेंसेक्स 14 अंक गिरने के बाद करीब 82,187 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी में 30 अंक की गिरावट रही जिसके बाद 25,061 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयर में से 16 में तेजी और 33 में गिरावट दिख रही थी।