कश्मीर में कड़ाके की ठंड, सोनमर्ग में पारा -11.2°C; कोहरे से कहर सड़क हादसों में 7 की मौत

कश्मीर में बर्फबारी से भीषण ठंड, सोनमर्ग सबसे ठंडा। MP-राजस्थान में घने कोहरे से हादसे, 7 लोगों की मौत

Update: 2026-01-30 09:30 GMT

नई दिल्ली। देशभर में सर्दी ने एक बार फिर अपना तीखा रूप दिखाना शुरू कर दिया है, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का असर साफ नजर आ रहा है। कश्मीर घाटी में बर्फबारी के बाद तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है, वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

कश्मीर में रिकॉर्ड ठंड, सोनमर्ग सबसे ठंडा

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात भीषण सर्दी दर्ज की गई। अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से नीचे चला गया। सोनमर्ग इस सीजन की सबसे ठंडी जगह रही, जहां पारा माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया गुलमर्ग में तापमान -9°C, जबकि कुपवाड़ा में -3.5°C दर्ज हुआ। बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है और कई इलाकों में आवाजाही प्रभावित है।

हिमाचल-उत्तराखंड में भी बर्फ का असर

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है। राज्य में करीब 900 सड़कें बंद बताई जा रही हैं। मनाली और भरमौर में भी बर्फबारी से जनजीवन धीमा पड़ गया, उत्तराखंड के चमोली जिले के रामणी गांव में रातभर बर्फ गिरने से चारों ओर सफेद चादर बिछ गई।

MP-राजस्थान में घना कोहरा, सड़क हादसों में 7 मौतें

मैदानी इलाकों में सर्दी के साथ कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भिंड रोड हाईवे पर घने कोहरे के कारण ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में नेशनल हाईवे-58 पर सुबह-सुबह कोहरे के चलते पांच से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि छह से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक चार किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।

हरियाणा-पंजाब में शीतलहर जैसे हालात

उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को हरियाणा और पंजाब के 5 शहरों में तापमान 4 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया हरियाणा के नारनौल में पारा 2°C, भिवानी में 2.5°C रहा। पंजाब के फरीदकोट में तापमान 3°C, फिरोजपुर में 3.4°C और बठिंडा में 3.8°C रिकॉर्ड हुआ।

मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी से 2 फरवरी तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद सर्दी और तेज होने की संभावना है शुक्रवार सुबह भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के 24 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। पचमढ़ी सहित प्रदेश के 5 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, दूसरी ओर मैदानी इलाकों में कोहरे से हादसे, मौसम ने पूरे उत्तर भारत को सतर्क कर दिया है। आने वाले दिनों में सर्दी से राहत के आसार फिलहाल कम ही नजर आ रहे हैं। लोगों को खासकर सुबह-शाम सफर के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

Tags:    

Similar News