मुस्लिम समाज का अनोखा प्रदर्शन: गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की मांग, गोहत्या को बताया इंसानियत के खिलाफ
भोपाल में मुस्लिम समाज का शांतिपूर्ण प्रदर्शन। गोहत्या को इंसानियत के खिलाफ बताया, गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोहत्या और स्लॉटर हाउस विवाद को लेकर माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे । प्रदर्शनकारियों ने गोहत्या को इंसानियत के खिलाफ अपराध बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की, साथ ही गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की अपील भी की।
सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज, शहर का ध्यान खींचा
भोपाल के अलग-अलग इलाकों से जुटे मुस्लिम समाज के लोगों ने सार्वजनिक रूप से गोहत्या के मामलों का विरोध किया। उनका कहना था कि ऐसी घटनाएं किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं हैं प्रदर्शनकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यह मुद्दा न तो धर्म का है और न ही राजनीति का, बल्कि मानवता और संवेदनशीलता से जुड़ा हुआ है।
अनोखा और शांतिपूर्ण विरोध
इस प्रदर्शन की सबसे खास बात इसका तरीका रहा मुस्लिम समाज के लोगों ने गायों को सब्जियां खिलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि वे नफरत नहीं, बल्कि करुणा और इंसानियत का संदेश देना चाहते हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा गाय सिर्फ एक धार्मिक प्रतीक नहीं है, बल्कि वह जीवन और मानवीय मूल्यों से जुड़ी हुई है। गोहत्या किसी भी रूप में सही नहीं ठहराई जा सकती।
गोहत्या को बताया मानवता के खिलाफ अपराध
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि गोहत्या का सवाल किसी धर्म विशेष से नहीं जुड़ा है उन्होंने कहा कि किसी भी जीव की हत्या इंसानियत के खिलाफ है, और राजधानी समेत पूरे राज्य में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए।
नगर निगम और महापौर पर लगाए गंभीर आरोप
मुस्लिम समाज ने इस पूरे मामले के लिए नगर निगम और महापौर को जिम्मेदार ठहराया प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिना प्रशासनिक संरक्षण के इस तरह की घटनाएं संभव नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए महापौर को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गोहत्या से जुड़े मामलों में कई लोग शामिल हैं और उन्हें राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है
गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज की ओर से यह मांग भी उठाई गई कि गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाए उनका कहना था कि इससे गायों के संरक्षण को कानूनी मजबूती मिलेगी और गोहत्या जैसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सकेगी।
पिछले स्लॉटर हाउस विवाद से जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि यह पूरा विरोध हाल ही में सामने आए उस मामले से जुड़ा है, जिसमें भोपाल के एक स्लॉटर हाउस से गोमांस की आपूर्ति का आरोप लगा था, शहर के बीचों-बीच स्थित स्लॉटर हाउस की अनुमति को लेकर भी सवाल उठे थे। कारोबारी पर रोहिंग्या शरणार्थियों को बसाने जैसे आरोप भी लगे थे, जिसके बाद से यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।