खुशखबरी: पीएम आवास योजना 2025 आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, जानिए कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन, क्या है प्रक्रिया?
पक्के घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 आवेदन की आखिरी तिथि को बढ़ा दिया गया है। जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत घर पाने के लिए पात्र हैं वो दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी...
क्या है पीएम आवास योजना?
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें ग्रामीण और नगरों में रहने वाले गरीब लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल घर देती है। इसकी शुरुआत 25 जून 2015 को की गई थी।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आपके नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा इसके बाद क्षेत्र के रोजगार सहायक या फिर अन्य अधिकारी इसका वेरिफिकेशन करेंगे।
ऑन लाइन प्रक्रिया
1. सबसे पहले पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर सिटीजन असेसमेंट या आवास प्लस का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
3. अब एक फॉर्म खुलेगा जिस पर जरूरी जानकारी आप भर दें।
4. अब जो भी डॉक्युमेंट्स मांगे जा जायेंगे उन्हें अपलोड करें।
5. आवेदन को अच्छे से चेक करने के बाद सबमिट कर दें।
6. अब आपको पंजीकरण क्रमांक मिल जाएगा।
इसके अलावा अभ्यर्थी मोबाइल ऐप से भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से आवास प्लस 2024 ऐप डाउनलोड कर सब जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
कौन होगा पीएम आवास योजना का पात्र?
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारतीय हो।
- आवेदक के पास पक्का मकान न हो।
- ग्रामीण इलाकों में लाभार्थियों का चयन सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी-2011) के आधार पर किया जाएगा।
- शहरी क्षेत्र के लिए बेघर या झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को प्राथमिकता।
- ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार की वार्षिक आय 1,20,000 रुपये से कम होनी चाहिए।