Nag Panchami 2025: इस साल कब मनाई जाएगी नाग पंचमी? जान लें तिथि से लेकर पूजा विधि तक सारी जानकारियां

Update: 2025-07-25 01:40 GMT

Nag Panchami 2025: सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार प्रति वर्ष जोर - सोर से मनाया जाता है। सनातन धर्म मे नागपंचमी की अलग ही विशेषता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नाग देवता की पूजन अर्चना करने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस दिन पूजन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति का जीवन आनंदमय बना रहता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को प्रति वर्ष नंग पंचमी मनाया जाता है। नागपंचमी के दिन महादेव और नाग देवता की पूजा की अलग ही मान्यता है। इस वर्ष 29 जुलाई के दिन शुभ संयोग का अवसर बन रहा है, जो कई लोगों के लिए फलदायक होगा।

कब है नाग पंचमी?

हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को प्रति वर्ष नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 29 जुलाई को पड़ रही है, ऐसे में नागपंचमी २९ जुलाई को है। यह दिन इस बार काफी खास होने वाला है ये दिन अलग-अलग राशियों के लिए फल प्राप्ति हेतु बेहद की लाभदायक होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन कौन सा योग बन रहा है और किन राशि के जातकों को लाभ होगा।

इस दिन क्या ना करें?

नाग पंचमी के दिन सूई धागे का इस्तेमाल करना अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। और इस दिन लोहे के पात्र में भोजन नहीं बनाना चाहिए।

नाग पंचमी पर पूजा करने की विधि

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करे स्नान के पश्चात घर के मंदिर में दीप करें। इस दिन शिवलिंग पर जल जरूर चढ़ाए।
  • नाग देवता का अभिषेक करें।
  • नाग देवता को दूध से अभिषेक करें और इनके साथ-साथ मा पार्वती, भगवान शंकर और गणेश जी को भी भोग लगाएं।
  • नाग देवता और अन्य देवताओं की आरती करें।
  • अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी करें।
Tags:    

Similar News