ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने अयोध्या पहुंचे योगी आदित्यनाथ
श्रीरामलला दरबार में आरती कर मुख्यमंत्री ने जाना मंदिर निर्माण की प्रगति का हाल
हनुमानगढ़ी में प्रभु हनुमान के समक्ष टेका माथा, पूजा-अर्चना के साथ की अयोध्या दौरे की शुरुआत
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन से की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि तथा शांति की कामना की। इस दौरान उन्होंने 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा भी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
हनुमानगढ़ी में पूजन और शीश नवाने के बाद मुख्यमंत्री सीधे श्रीरामलला के दरबार पहुंचे। आरती और परिक्रमा के बाद उन्होंने मंदिर निर्माण की प्रगति का बारीकी से निरीक्षण किया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति और आगामी चरणों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर ध्यानपूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दर्शन पूजन के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया। पूरे परिसर में जय श्रीराम के नारों की गूंज रही।
हेलीपैड पर रामकथा पार्क स्थित स्थल पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधि और बीजेपी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह मुख्यमंत्री का नवंबर माह का पहला अयोध्या दौरा था।