श्री बागेश्वर धाम में सरकार धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर पूरे ब्रज क्षेत्र में जोश और आस्था का माहौल दिखाई दे रहा है। यात्रा का शुभारंभ सात नवंबर को नई दिल्ली के छतरपुर स्थित मां कात्यानी देवी मंदिर से होगा और 16 नवंबर को यह यात्रा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में समापन करेगी। यात्रा में लाखों श्रद्धालु जुड़ेंगे।
लोगों से यात्रा में जुडऩे का आवाहन
आगरा के सनातनी एकता संयोजक पुष्कल गुप्ता के नेतृत्व में हजारों सनातनी इस यात्रा में शामिल होंगे। नगरवासियों से यात्रा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का भी आवाहन किया जा रहा है। सनातनी लोग यात्रा में जुड़ने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं। अब तक शहर के हजारों लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
यात्रा में प्रतिदिन तय होगी 15 किमी की दूरी
पुष्कल गुप्ता ने बताया कि नई दिल्ली से संचालित सनातन पद यात्रा में 10 पड़ाव बनाए गए हैं। दिन के पड़ाव पर भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है, वहीं रात्रि विश्राम अगले पड़ाव पर होगा। प्रतिदिन यात्रा दो भागों में संचालित होगी, प्रत्येक भाग में सात से नौ किमी की दूरी तय की जाएगी। पूरे दिन में कुल 15 किमी की दूरी तय की जाएगी। हर पड़ाव पर भजन संध्या, कथा प्रवचन और आरती का आयोजन होगा।
सात बिंदुओं के संकल्प पर केंद्रित होगी यात्रा
पुष्कल गुप्ता ने बताया कि यात्रा सात बिंदुओं पर केंद्रित रहेगी
सामाजिक समरसता
मां यमुना की स्वच्छता
ब्रजधाम क्षेत्र का मांस-मदिरा मुक्त होना
गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कर गौ अभयारण्य बनाना
पुराने वृंदावन की स्थापना एवं मंदिरों और रज की सुरक्षा
श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण
भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का संकल्प