"पापा मम्मी मैं हार गई हूं": डिप्रेशन में जूझ रही युवती ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को लगाई आग
अहमदाबाद के बगोदरा गांव में सामूहिक आत्महत्या, एक ही कमरे में मिली 5 लोगों की लाश
उत्तरप्रदेश। हमीरपुर में बीमारी से जूझ रही युवती ने खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली। युवती डिप्रेशन से जूझ रही थी। पुलिस को युवती का सुसाइड लेटर मिला है। युवती के आत्महत्या करने के बाद उसका परिवार सदमे में है।
बताया जा रहा है कि, सुसाइड नोट लिखकर एक युवती ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। मामला उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर का है। युवती कुछ दिनों से डिप्रेस्ड थी। उसका सुसाइड लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है।
युवती ने अपने सुसाइड लेटर में लिखा - "पापा-मम्मी मैं हार गयी हूं। मैं अब हिम्मत हार गयी हूं। आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो पर मैं सही नहीं हो रही हूं। अब मेरे से और नहीं हो रहा है। आप सबको मैं और परेशान नहीं करना चाहती। मम्मी - पापा अपना ध्यान रखना। दोनो भाईया - मोनू मैं दोनों लोगों से बहुत प्यार करती हूं। आप दोनों मिलकर मम्मी - पापा का ध्यान रखना।