IPS अंजलि विश्वकर्मा: UP की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी की भाजपा MLC से बहस

Update: 2025-06-30 06:10 GMT

IPS अंजलि विश्वकर्मा

IPS Anjali Vishwakarma : उत्तरप्रदेश। पार्क में ऑपरेशन सिंदूर कप मैच और बाहर UP तेज तर्रार महिला IPS के साथ भाजपा विधायक की तीखी बहस...माहौल एक दम गर्मा गरम। मामला कानपुर का है। सोशल मीडिया के इस युग में इस तरह का वीडियो वायरल न हो यह हो नहीं सकता। महिला आईपीएस कोई और नहीं बल्कि 2021 बैच की अंजलि विश्वकर्मा हैं। IPS अंजलि विश्वकर्मा की बहस भाजपा विधायक MLC अरुण पाठक से हुई।

बताया जा रहा है कि, कानपुर के ग्रीन पार्क में एक क्रिकेट मैच के बीजेपी MLC अरुण पाठक और IPS अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दोनों के बीच गनर की एंट्री को लेकर सवाल उठे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी।

भाजपा एमएलसी बार - बार IPS अंजलि विश्वकर्मा से सवाल कर रहे थे कि, आपने क्या डील किया और वे उन्हें एसओपी समझने की कोशिश कर रहीं थी। जब आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा जवाब देने लगीं तो भाजपा एमएलसी क्या डील किया, क्या डील किया, क्या डील किया दोहराने लगे। वीडियो वायरल होते ही अंजलि विश्वकर्मा सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

IPS अंजलि विश्वकर्मा की कहानी :

अंजलि विश्वकर्मा उत्तराखंड की रहने वाली हैं। वे स्टेट टॉपर भी रहीं हैं। साल 1993 में जन्मी अंजलि के पिता इंजिनियर हैं और उनकी मां एक हाउस वाइफ। वे बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन समय के साथ उनका इंटरेस्ट इंजीनियरिंग की ओर गया। उन्होंने जेईई क्वालिफाय किया और आईआईटी कानपूर में एडमिशन लिया। नेविगेशन से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्हें विदेशी कंपनी में 48 लाख रुपए का पैकेज मिला।

अंजलि ने यूके, मलेशिया, नॉर्वे, सिंगापुर, अबुधाबी समेत मैक्सिको और न्यूजीलैंड में काम किया। जब उन्हें पता चला कि, उनका दोस्त यूपीएससी की तैयारी कर रहा है तो उन्होंने भी जॉब छोड़कर UPSC की तैयारी शुरू कर दी। उनके इस निर्णय से उनके परिवार वालों को हैरानी हुई लेकिन अंत में सभी ने सपोर्ट किया। साल 2018 में अंजलि भारत लौट आईं और सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं।

पहले अटैम्प्ट में अंजलि पास नहीं हो पाईं, इसके बाद उन्होंने दूसरा अटैम्प्ट दिया और UPSC की परीक्षा पास कर ली। उन्हें यूपी कैडर मिला। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग झांसी में मिली। यहां उन्हें एक नाबालिग लड़की से जुड़ा केस मिला। लड़की अपने इंस्टा फ्रेंड के साथ भाग गई थी। आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा ने टीम के साथ मिलकर न केवल लड़की को ढूंढ निकाला बल्कि आरोपी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की। जांच में उन्होंने यह भी पता लगाया कि, लड़की अपनी मर्जी से अपने इंस्टा फ्रेंड के साथ गई थी।

यह अकेला केस नहीं है जिसके कारण आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा चर्चा में रहीं। उन्होंने झारखंड और कानपुर में पोस्टेड रहते हुए कई केस सॉल्व किए। मामला छेड़खानी का हो या ह्त्या का अंजलि विश्वकर्मा ने अपनी समझदारी से सभी केस सॉल्व किए।

अंजलि विश्वकर्मा ने अपने साथ पढ़ने वाले उदित विश्वकर्मा से शादी की। ये वही दोस्त हैं जिनके कहने पर अंजलि ने UPSC की तैयारी की। दोनों साल 2021 में आईपीएस बने।

Tags:    

Similar News