मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज तभी आत्मनिर्भर और प्रगति करता है, जब उसे नेतृत्व करने वाले संगठनों को सरकार पीछे से समर्थन देती है। सीएम ने फिक्की फ्लो के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “आधी आबादी बढ़ेगी तो समाज बढ़ेगा। आधी आबादी आत्मनिर्भर होगी तो देश और प्रदेश भी आत्मनिर्भर होंगे। आधी आबादी विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्पित होगी, तो भारत को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता।”
महिलाएं आज हर क्षेत्र में समाज का नेतृत्व कर रही
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की भूमिका पर भी बल देते हुए कहा कि जितनी सशक्त भागीदारी पुरुषों की है, उससे भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महिलाएं निभा सकती हैं। महिलाएं आज हर क्षेत्र में समाज का नेतृत्व कर रही हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित फिक्की फ्लो के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम शर्मा, नेशनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पूजा गर्ग, संस्थापक अध्यक्ष आभा डालमिया, पूर्व अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, वंदिता अग्रवाल, कीर्ति श्रॉफ आदि उपस्थित रहीं।
सीएम ने कहा कि देश में 140 करोड़ की आबादी में 20 चैप्टर में 16,000 से अधिक प्रोफेशनल्स जुड़ चुके हैं, लेकिन यह संख्या कम है। उन्होंने भारत की प्रगति और पीएम मोदी के नेतृत्व में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का जिक्र करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था नई गति प्राप्त कर रही है।
यूपी की कानून व्यवस्था मॉडल के रूप में जानी जाती है
सीएम योगी ने बताया कि 8 साल पहले जब यूपी की बागडोर उन्हें मिली थी, तब प्रदेश में असुरक्षा, दंगे और अव्यवस्था थी। बेटी, बाजार, व्यापारी और उद्यमी सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश सरकार ने अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई। आज यूपी की कानून व्यवस्था देश में मॉडल के रूप में मानी जाती है।
उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं और 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश का ग्राउंड ब्रेकिंग भी हो चुका है। इसके साथ ही 5 लाख करोड़ रुपये के नए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की कार्रवाई जारी है।
महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि
सीएम ने बताया कि सत्ता में आने के समय यूपी में महिला कार्यबल मात्र 12-15 प्रतिशत था, जो अब 35-36 प्रतिशत हो गया है। 2017 में यूपी पुलिस में महिलाओं की संख्या केवल 10,000 थी, जो अब बढ़कर 44,000 हो गई है। सरकार ने महिलाओं की भर्ती में 20 प्रतिशत को अनिवार्य किया।
सरकार की योजनाओं से महिला उद्यमियों को बढ़ावा
सीएम योगी ने प्लेज पार्क स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि प्राइवेट पार्टियों को 10 से 50 एकड़ तक उद्यम स्थापित करने के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। अब तक यूपी में 12 प्लेज पार्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने फिक्की फ्लो से अपील की कि महिला उद्यमी इस स्कीम का लाभ लें और नए उद्यम स्थापित करें।
उन्होंने कहा कि श्रम कानून में बदलाव किए गए हैं, जिससे महिलाएं अब रात्रि में भी काम कर सकती हैं और पुरुषों जैसी सशक्त भूमिका निभा सकती हैं। फिक्की फ्लो महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण, स्किल डेवलपमेंट और वित्तीय समावेशन से जोड़कर उद्योग में बड़ी भूमिका निभा सकती है।