काशी में भव्य देव दीपावली, सभी तैयारियां पूरी

Update: 2025-11-05 06:24 GMT

देव दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने राजघाट और नमों घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नमों घाट पर वीवीआईपी और आम लोगों की आवाजाही, जरूरी स्थानों पर बैरिकेडिंग, स्मार्ट लाइटिंग, फ्लोरल डेकोरेशन, मंच एवं सेफ हाउस, आरती वाले स्थान, रूट चार्ट और यातायात व्यवस्था, एक्सेस कंट्रोल आदि की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने नमों घाट से एनडीआरएफ और जल पुलिस के मोटर बोट से राजघाट, निषादराज घाट, प्रहलाद घाट, तेलिया नाला घाट, सक्का घाट, गोला घाट, त्रिलोचन घाट, बद्रीनारायण घाट, गाय घाट, शीतला घाट, बूंदी और कोटा घाट, ब्रह्म घाट, पंचगंगा घाट, मणिकर्णिका घाट, हरिश्चंद्र घाट, निरंजनी घाट होते हुए रविदास घाट तक का भ्रमण किया। उन्होंने चेतसिंह किले पर लेजर लाइट और साउंड शो की व्यवस्था को परखा।

गंगा उस पार और ललिता घाट के सामने रेती में दीप प्रज्जवलन वाले स्थानों की मार्किंग करने वाले अधिकारियों और ग्रीन आतिशबाजी वाले स्थानों पर तैनात अधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि सभी कार्य समय से पूर्ण कराए जाएं। अधिकारियों ने नगर निगम को साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अफसरों के साथ की बैठक

वाराणसी। स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने देव दीपावली पर्व पर यातायात सहित गंगा घाटों पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि काशीवासियों सहित देश-विदेश से आए पर्यटक दिव्य, भव्य और आलौकिक देव दीपावली का सुगमता से अवलोकन कर सकें।

मंत्री रविंद्र जायसवाल मंगलवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, सीडीओ के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि गंगा में नावों के सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए रूट निर्धारण किया जाए। इसके अलावा, गंगा घाटों और शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गंगा घाटों की सीढ़ियों पर आवागमन कहीं भी बाधित नहीं होना चाहिए।

मंत्री ने कहा, "देव दीपावली पर्व पर देश-विदेश से भारी संख्या में लोग काशी आते हैं। यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में, चार पहिया वाहनों का उपयोग केवल अत्यधिक आवश्यकता होने पर किया जाए।"

Similar News