Sonbhadra Thermal Power Plant: सोनभद्र में थर्मल पॉवर प्लांट ओबरा के ट्रांसफार्मर में आग, CISF - फायर बिग्रेड मौके पर मौजूद
Sonbhadra Thermal Power Plant
Sonbhadra Thermal Power Plant : उत्तर प्रदेश। सोनभद्र जिले में थर्मल पॉवर प्लांट ओबरा के 2 ट्रांसफार्मर में आज सुबह 6.30 बजे आग लग गई। जानकारी के अनुसार करीब 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन प्रभावित हुआ है। CISF और फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव राहत कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार, ओबरा स्थित ओबरा बी तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में आग लग गई। आग 400 केवीए के दो इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मरों में लगी, जिससे 10वीं और 11वीं इकाई ट्रिप हो गईं और 200 मेगावाट विद्युत उत्पादन ठप हो गया। आग की लपटें और धुएं के गुबार दूर से दिखाई दिए। सीआईएसएफ की दमकल गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं, जबकि तापीय परियोजना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।