SwadeshSwadesh

अमेठी: आबकारी विभाग जहरीली शराब के प्रति लोगों को कर रहा जागरूक

Update: 2021-04-04 07:23 GMT

अमेठी: जहरीली शराब का सेवन कर लोग काल के गाल में समा रहे हैं। प्रदेश के कई जनपदों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई। अमेठी जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के सख्त निर्देश के बाद जिले का आबकारी महकमा भी अलर्ट मोड में नज़र आ गया है। जहरीली शराब से लोगों को बचाने के लिए गांव-गांव में आबकारी विभाग लोगों को जागरूक करने में जुटा है। लाउड इन्हेलर के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को आबकारी विभाग की टीम जागरूक कर रही हैं।

विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों ने कच्ची और जहरीली शराब न पीने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में आबकारी महकमा ने एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमें वोटरों से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपील करते हुए नजर आए कहीं ना कहीं इस तरह के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जागरुकता आएगी और वो जहरीली शराब पीने से बचेंगे।

Tags:    

Similar News