डालडा और रिफाइंड से बन रहा देसी घी, अमूल, मधुसूदन और मदर डेयरी के नाम पर मार्केट में सप्लाई, गैंग का भांडाफोड़

Update: 2025-08-08 13:45 GMT

उत्तरप्रदेश। एक गिरोह सालों से कानून की नजरों से बचते हुए डालडा और रिफाइंड से देसी घी बना रहा था। इस घी की सप्लाई मार्केट में अमूल, मधुसूदन और मदर डेयरी के नाम पर की जा रही थी। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि, हर यह गैंग कई सौ लीटर नकली घी बनाता था।

नकली देसी घी बनाने वाले गैंग का खुलासा संभल पुलिस ने किया है। मेरठ - बागपत के 5 व्यापारी इस मामले में पकड़ाए हैं। इनका नाम आशु जैन, सुदेश जैन, प्रवीण जैन, अरुण कुमार और आबिद है। ये सभी डालडा और रिफाइंड में देसी घी का एसेंस मिलाकर उसे अमूल/मधुसूदन/मदर डेयरी कंपनी के रैपर में भरकर मार्केट में बेचते थे। यह गैंग हर महीने 1500 लीटर नकली घी बनाता था। जानकारी के अनुसार यह अब तक 54 हजार लीटर नकली देसी घी लोगों को खिला चुके हैं।

गैंग के लोग वर्षों से आम जनता को अमूल से लेकर मधुसूदन कम्पनी के नाम पर नकली देसी घी खिला रहे थे। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए ये सभी आरोपी मेरठ और बागपत के व्यापारी हैं, जो मिलकर हर महीने करीब 1500 लीटर नकली देसी घी तैयार करते थे। अब तक यह गिरोह 54,000 लीटर नकली घी बाजार में बेच चुका है। वेस्ट UP के मेरठ, मुजफ्फरनगर व बिजनौर सहित कई जनपदों में यह घी सप्लाई होता था।

कैसे बनता था नकली घी?

गिरोह डालडा और रिफाइंड तेल में देसी घी का एसेंस मिलाकर उसे असली घी जैसा रंग-गंध देता था। फिर उसे नामी कंपनियों के नकली रैपर में पैक कर मार्केट में सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने बताया कि, कब्जे से 41 पेटी अमूल देशी घी व 20 टीन मधुसुदन घी के व 466 रेपर भिन्न भिन्न मार्का, 05 अदद मोबाईल भिन्न भिन्न कम्पनी अभियुक्तवार, एक अदद कार स्वीफ्ट डिजायर - DL3CBL8550, एक अदद छोटा हाथी टैम्पो UP 15HT 3379, नकली देशी घी बनाने के उपकरण गैस चूल्हा 2, सिलेन्डर गैस 1, बेट मशीन 1, पैकिंग मशीन 2 व एक सिलवर भिगोना करीब 40 लीटर, एक सिलाई मशीन कट्टा बोरी सिलने वाली, लोहे की प्रेस 1, देशी घी की खुशबू के लिए एसेंस 1 बोतल, मार्का (मदर डेयरी) छापने की डाई 2, कैंची 2, टेप कटर 1 व 4 छोटी बडी टेप, प्लास 1, फेविकोल का डिब्बा 200ML 01, अमूल, मधुसूदन व अन्य मार्का के गत्ते व रेपर व नकली घी बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गये।

Tags:    

Similar News