Pan Singh Tomar: बागी पान सिंह तोमर की नातिन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, यह है मामला
बागी पान सिंह तोमर की नातिन के खिलाफ दर्ज हुआ केस
उत्तरप्रदेश। बागी पान सिंह तोमर की नातिन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को पीटने का आरोप है। बताया जा रहा है कि, जूनियर इंजीनियर (JE) को पान सिंह तोमर की नातिन ने 4 से 5 सेकंड में 7 थप्पड़ मार दिए। गनीमत रही कि, उनकी मां बीचबचाव के लिए आ गईं और उन्हें घर के अंदर ले गई।
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) वैभव रावत के साथ मारपीट मामले में बागी पान सिंह तोमर की नातिन सपना तोमर पर केस दर्ज हुआ है। JE से विवाद स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी टीम:
बुधवार दोपहर करीब 3:40 बजे बिजली विभाग की टीम बबीना के पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी। टीम में JE वैभव रावत और स्मार्ट मीटर कंपनी के ठेकेदार शामिल थे। जब टीम पान सिंह तोमर के बेटे शिवराम के घर पहुंची, तो उनकी बेटी सपना ने पुराना मीटर हटाने का विरोध किया। सपना का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं है।
JE से बहस और मारपीट:
JE ने शासनादेश का हवाला देते हुए स्मार्ट मीटर लगाने की बात कही। इस पर सपना ने आदेश दिखाने को कहा। जब JE मोबाइल में आदेश दिखा रहे थे, सपना ने उनका फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद सपना ने JE को थप्पड़ और पीठ पर मुक्के मारे।
मां ने रोका, वीडियो बना :
मारपीट के दौरान सपना की मां शारदा तोमर मौके पर पहुंचीं और बेटी को पकड़कर घर ले गईं। टीम के एक कर्मी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सामने आया है। JE ने अपने अफसरों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद SDO शिव कुमार कुशवाहा और कंपनी के कर्मी बबीना थाने पहुंचे। सपना के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।
थाना प्रभारी तुलसी राम पांडेय ने बताया कि सपना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की गई है। मारपीट के बाद बिजली कर्मियों ने सपना को फटकार लगाई और उसके पिता शिवराम को बुलाने को कहा लेकिन सपना ने पिता को नहीं बुलाया। इसके बाद टीम वहां से लौट गई।
एक कर्मी ने बताया कि सपना ने JE से बहस के दौरान कहा, "मैं पान सिंह तोमर की नातिन हूं," और फिर मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि JE को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
सेना से रिटायर्ड सूबेदार हैं पान सिंह तोमर के बेटे :
सेना में सूबेदार और एथलीट रहे पान सिंह तोमर जमीनी विवाद के बाद बागी बन गए थे। उनके एनकाउंटर के बाद भी गांव में रंजिश खत्म नहीं हुई। पान सिंह के बेटे शिवराम सिंह, जो सेना से रिटायर्ड सूबेदार हैं, गांव भिड़ौसा छोड़कर झांसी के बबीना में बस गए। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।