बहराइच नाव हादसा: सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को दी राहत, बोले- सरकार हर कदम पर उनके साथ

Update: 2025-11-03 05:36 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बहराइच में नाव दुर्घटना में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें चार-चार लाख रुपये की राहत राशि के चेक सौंपे।

सरकार हर कदम उनके साथ-सीएम

इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि हर कदम पर उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक माह के भीतर भरथापुर के सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए। इसके लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

हवाई सर्वेक्षण और पुनर्वास की व्यवस्थाएं

सीएम योगी ने कहा कि विस्थापन के दौरान प्रत्येक परिवार को धनराशि, जमीन और आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और प्रभावित गांव का नाम लेकर कॉलोनी विकसित की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बहराइच के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जोखिमग्रस्त परिवारों को भी जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नई कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क और आवास जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों का पुनर्वास पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से हो सके।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे साथ

मुलाकात के दौरान सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड, सांसद करण भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रिजेश पांडेय, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, बलहा विधायक सरोज सोनकर, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा और भाजपा नेता माधुरी सिंह त्रिपाठी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

पुनर्वास एक माह के भीतर पूरा होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजन खोए हैं, उनके दुख की घड़ी में सरकार संवेदना और सहयोग के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों का पुनर्वास एक माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Similar News