Ghazipur Accident: गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर

Update: 2025-01-31 10:12 GMT

Bhopal Accident 

Ghazipur Accident : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शुक्रवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आयी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही गाड़ी नन्दगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्ही कला के पास हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि आधा दर्जन लोग की मौके पर ही मौत हो गई। 

सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है जहां सभी का उपचार किया जा रहा है. एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हादसे में कल 6 लोग की मौत हुई है और 15 लोग घायल है. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है... 

सीएम योगी ने जनपद गाजीपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Tags:    

Similar News