कटरीना और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Update: 2022-07-25 09:05 GMT

मुंबई। बॉलीवुड की स्टार जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली। कपल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।एक्टर का कहना है की एक अनजान शख्स लंबे समय से उनकी पत्नी कटरीना को लंबे समय से स्टॉक कर रहा है उन्होने इस व्यक्ति को कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माना 

जानकारी के अनुसार, विक्की ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया की ये स्टॉकिंग और धमकी का मामला है। पुलिस ने एक्टर की शिकायत के आधार पर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 506-II (आपराधिक धमकी) और 354-डी (पीछा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अब तक मनविंदर सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है।  फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।  

वर्कफ़्रंट - 

बता दें की विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के क्यूट कपल हैं, जिन्होंने बीते साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शाही अंदाज में शादी की थी।कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगी। इसके अलावा वे 'फोन भूत' में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी।वहीँ विक्की 'गोविंदा नाम मेरा', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आएँगे।  


 






गौरतलब है कि  जिन्होंने बीते साल ही 9 दिसंबर को जोधपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। दोनों ने अपने रिश्ते को पूरी तरह सीक्रेट रखा था और जब दोनों शादी कर रहे थे तब भी वेडिंग फंक्शन को पूरी तरह निजी रखने की कोशिश की गई थी और अब दोनों एक साथ अपनी जिंदगी बीता रहे हैं। 

Tags:    

Similar News