कान्हा टाइगर रिजर्व में नियम सख्त, कोर पर्यटन क्षेत्र में अब मोबाइल ले जाना मना

Update: 2025-12-19 04:55 GMT

मध्य प्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र स्थित पर्यटन जोनों में अब मोबाइल फोन ले जाना और उसका उपयोग करना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के 17 नवंबर 2025 के निर्णय के अनुपालन में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

इन क्षेत्रों में प्रतिबंध लागू

कान्हा प्रबंधन से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार किसली, कान्हा, मुक्की, सरही, फेन अभ्यारण्य सहित खापा, सिझौरा और खटिया प्रवेश द्वारों पर इस संबंध में स्पष्ट नोटिस चस्पा किए जाएंगे।

सभी पर लागू नियम

आदेश में कहा गया है कि टाइगर रिजर्व के कोर हैबिटेट स्थित पर्यटन जोनों में मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस प्रतिबंध की जानकारी समस्त पर्यटकों, गाइडों, वाहन चालकों, जिप्सी एवं गाइड एसोसिएशन को दे दी गई है। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग का मानना है कि यह कदम वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरणीय शांति और टाइगर रिजर्व की संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

Similar News