इंदौर दूषित पानी से मौतों पर, पीसीसी के रवैए से खफा कांग्रेस नेतृत्व

Update: 2026-01-29 05:01 GMT

दिल्ली में करीब एक घंटे चली बैठक

मध्य प्रदेश कांग्रेस के सरकार विरोधी ढुलमुल रवैए से कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व नाराज बताया जा रहा है। बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में भोपाल के सरकारी बूचड़खाने में गायों की कटाई और इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई मौतों का मामला प्रमुख रूप से छाया रहा।

शीर्ष नेतृत्व ने मप्र कांग्रेस के नेताओं से सवाल किया कि दोनों संवेदनशील मुद्दों पर अब तक पार्टी ने क्या ठोस कदम उठाए हैं। बैठक में विधानसभा में सरकार के घेराव सहित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

राहुल गांधी ने मांगी ग्राउंड रिपोर्ट

राहुल गांधी ने मप्र कांग्रेस के नेताओं से जनजाति वर्ग के मुद्दों के साथ-साथ अन्य विषयों पर जानकारी ली। एसआईआर में किस वर्ग के कितने नाम काटे गए हैं, इस पर भी चर्चा हुई। साथ ही यह भी पूछा गया कि जिन लोगों के नाम काटे गए हैं, उन तक पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे हैं या नहीं। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से लोगों की मौत के बाद सरकार की ओर से किए गए राहत प्रयासों की जानकारी भी ली गई।

बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य कमलेश्वर पटेल मौजूद रहे।

राहुल गांधी लोकसभा में उठाना चाहते हैं मप्र के मुद्दे

बताया गया कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों को लोकसभा में उठाना चाहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने भोपाल के सरकारी बूचड़खाने में गायों की कटाई और दूषित पानी से मौतों के मामलों को लेकर विस्तार से जानकारी ली। मप्र कांग्रेस के नेताओं ने गायों की कटाई और इंदौर की घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

यह भी बताया गया कि इंदौर में कितने पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद मिली है और अधिसूचित क्षेत्रों में सरकारी परियोजनाओं के कारण प्रभावित हो रहे ग्रामीणों की स्थिति क्या है।

जनता के मुद्दों को जोर-शोर से उठाए कांग्रेस

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने बैठक में स्पष्ट कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को जनता से जुड़े मुद्दों को अधिक आक्रामक और प्रभावी तरीके से उठाना चाहिए। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के भीतर चल रही गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में आगामी रणनीति, संगठन की मजबूती और जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से मंथन किया गया।

Similar News