हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, यूपी से आए 2 कारीगर गिरफ्तार, 7 कट्टे 5 कारतूस जब्त
शिवपुरी में टपरिया में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री पकड़ी गई, यूपी से हथियार निर्माता गिरफ्तार, पुलिस ने कारतूस भी बरामद किए।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पपरेडू में छापेमारी कर एक टपरिया में हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। अवैध हथियार बनाने की यह फैक्ट्री गांव में चुपचाप चलाई जा रही थी। इस कार्रवाई में सात कट्टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इस फैक्ट्री को चलाने वाला स्थानीय व्यक्ति यूपी के हथियार निर्माता को यहां बुलाकर अवैध हथियार बना रहा था।
बता दें कि इस छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को देखकर सुखदेव रावत (42) भागने लगा। लेकिन उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। वहीं, टपरिया के अंदर परशुराम झा (40), जो झांसी, यूपी का निवासी है, ग्राइंडर मशीन से लोहे की रॉड काटते हुए पकड़ा गया। वहीं, पुलिस ने इनके कब्जे से 12 बोर और 315 बोर के 7 हथियार और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनकी बाजार में कीमत 2 लाख बताई जा रही है।
हथियार बनाने के लिए यूपी से बुलाया था
पूछताछ में सुखदेव ने बताया कि उसने हथियार बनाने के लिए ही परशुराम को बुलाया था। क्योंकि वह हथियार बनाने में माहिर है। दोनों मिलकर करैरा और शिवपुरी में हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। यह काम उन्होंने कुछ दिन पहले शुरू किया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने इन अवैध हथियारों और कारतूसों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की आपूर्ति पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।