शिवपुरी में निवेश के नाम पर बंगाली डॉक्टर ने 40 लाख की ठगी, मथुरा से अरेस्ट

शिवपुरी में फर्जी डॉक्टर ने निवेश के नाम पर 40 लाख की ठगी की, मथुरा से गिरफ्तार। पुलिस जांच जारी है।

Update: 2026-01-15 17:17 GMT

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले केकरैरा थाना क्षेत्र में करीब 40 लाख रुपए की ठगी के बहुचर्चित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी फर्जी बंगाली डॉक्टर बबलू गुचैट को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा से शिवपुरी लाया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

निवेश के नाम पर ठगी का खेल

पुलिस के अनुसार, बबलू गुचैट ने इलाज, लैब खोलने और निवेश के नाम पर कई लोगों से रुपए ऐंठे। वह 31 अक्टूबर 2024 को अपने परिवार समेत करैरा से फरार हो गया था। उसने किराए के मकान को खाली कर अपना क्लीनिक भी बंद कर दिया था। मोबाइल फोन भी बंद कर दिए थे, जिससे उसकी सम्पर्क साधना मुश्किल हो गई थी।

एफआईआर और जांच

4 नवंबर 2024 को करैरा थाने में वार्ड 12 निवासी सुरेश चन्द्र जाटव ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी ने 7 लाख रुपए की पार्टनरशिप के नाम पर ठगी की, साथ ही कई अन्य लोगों से भी ठगी के मामले जुड़े हैं। वहीं,जब पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी, तो ठगी के शिकार हुए बड़ी संख्या में पीड़ित करैरा थाने पहुंचे और पैसे की वापसी की मांग की।

विस्तृत पूछताछ और जांच जारी

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि ठगी की कुल राशि, पीड़ितों की संख्या और ठगी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। जांच में पता चला है कि आरोपी ने करैरा के कई लोगों से इस तरह की ठगी की है, जिनमें अखिलेश जाटव, प्रमोद चौरसिया, अनुराग पाठक, रवि यादव, आदित्य चौहान समेत अन्य शामिल हैं।

Tags:    

Similar News