भोपाल एक्सप्रेस का 12 घंटे पूर्व बनेगा प्रथम आरक्षण चार्ट
लंबी दूरी की ट्रेनों को समय पर पकडऩे में सुविधा देने प्रथम आरक्षण चार्ट, ट्रेन प्रस्थान से 12 घंटे पूर्व तैयार करने का निर्णय
भोपाल। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को आरक्षण स्थिति की जानकारी देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट में नई व्यवस्था के अंतर्गत 12 दिसंबर से कमलापति-निजामुद्दीन यानि शाने-ए-भोपाल एक्सप्रेस का प्रथम आरक्षण चार्ट 12 घंटे पहले बनेगा। सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों में अनावश्यक चिंता को दूर करने एवं लंबी दूरी की ट्रेनों को समय पर पकडऩे में सुविधा देने प्रथम आरक्षण चार्ट, ट्रेन प्रस्थान से कम से कम 12 घंटे पूर्व तैयार करने का निर्णय लिया गया। ट्रेन संख्या 12155 / 12156 रानी कमलापति- हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पहले पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया है। अगर ये प्रयोग सफल रहा, तो इसे अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू किया जा सकता है।
एक दिन पहले लगेगा आपातकालीन कोटा
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की आपातकालीन कोटा के लिए आवेदन कार्यदिवस में एक दिन पूर्व स्वीकार्य होगा। यह निर्णय यात्रियों के हित में लिया गया, जिससे उन्हें यात्रा से पहले ही आरक्षण की अद्यतन स्थिति ज्ञात हो सके तथा यात्रा की सुगमता में वृद्धि हो सके। अभी यह पहल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल मंडल के शान-ए-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लागू किया जा रहा है।