भोपाल एयरपोर्ट पर ऑपरेशन पूरी तरह सामान्य, यात्रियों में दिखी खुश, DGCA निरीक्षण में सुविधाओं की सराहना
भोपाल एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन पूरी तरह सामान्य हो गया है। DGCA टीम ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की सराहना की। यात्री संतुष्ट हैं और रोजाना 4,000 से अधिक लोग सुचारू यात्रा कर रहे हैं।
भोपालः एमपी की राजधानी भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन पूरी तरह से सामान्य हो गए हैं। सभी तय सेवाएं बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से चल रही हैं। यात्री खुश और संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो दिनों से किसी भी फ्लाइट के कैंसिल होने की कोई खबर नहीं है। रोजाना 4,000 से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं, जो सामान्य ट्रैफिक लेवल को दिखाता है।
एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने मीडिया को बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देश पर डीजीसीए के अधिकारियों की एक टीम बुधवार को भोपाल एयरपोर्ट पहुंची। टीम ने यात्रियों की सुविधाओं और मुख्य पैसेंजर टचपॉइंट्स के कामकाज की समीक्षा की। उनके निरीक्षण में चेक-इन काउंटर, सिक्योरिटी स्क्रीनिंग एरिया, टर्मिनल की लाइनें और बैगेज डिलीवरी सिस्टम शामिल थे।
डीजीसीए ने की व्यवस्था की तारीफ
डीजीसीए के अधिकारी एयरपोर्ट प्रबंधन की व्यवस्थाओं की सराहना की। अवस्थी ने बताया कि यह काम लगातार रिकवरी, एयरलाइंस, सीआईएसएफ, ग्राउंड हैंडलिंग टीमों और एयरपोर्ट के सभी स्टेकहोल्डर्स के बीच सहज तालमेल से संभव हुई है। उनके सक्रिय दृष्टिकोण ने ऑपरेशन को जल्दी स्थिर करने और पूरे टर्मिनल में यात्रियों को लगातार सहायता की है।
उन्होंने बताया कि अभी भी हम एएआई कमांडेंट, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर और पूरी ऑपरेशन टीम के साथ जमीनी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजऱ रखे हैं। यात्रियों की समस्याओं को तुरंत हल कर रहे है। साथ में सुरक्षा, संरक्षा और सेवा मानकों का पालन सुनिश्चित कर रहे हैं।
यात्रियों से मिले सहयोग का धन्यवाद
अवस्थी ने कहा कि भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन सभी यात्रियों से मिले सहयोग, एयरलाइन पार्टनर और सपोर्ट एजेंसियों को सामान्य ऑपरेशन बहाल करने में उनके समर्पित प्रयासों के लिए धन्यवाद देता है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि एयरपोर्ट जाने से पहले संबंधित एयरलाइंस से अपनी फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें। एयरपोर्ट प्रबंधन उच्चतम स्तर की ऑपरेशनल उत्कृष्टता बनाए रखते हुए सुरक्षित, सुचारू और यात्री-अनुकूल सेवाएं प्रदान करने प्रतिबद्ध है।
इंस्पेक्शन पर क्या बोले यात्री
डीजीसीए अधिकारियों ने रियल-टाइम सर्विस क्वालिटी और ऑपरेशनल एफिशिएंसी का आंकलन करने के लिए यात्रियों से सीधी बातचीत भी की। यात्री एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से ऐसे समय में मिल रही सुविधाओं की सराहना की। अवस्थी ने बताया कि यात्रियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शेड्यूल में बदलाव की जानकारी समय पर मिली। कोई देरी नहीं हुई। कोई भीड़भाड़ नहीं थी और बैगेज आसानी से मिल गया। टर्मिनल ऑपरेशन जिसमें चेक-इन, सिक्योरिटी और बैगेज हैंडलिंग सही रहा है। इससे यात्रियों को आरामदायक और परेशानी मुक्त अनुभव मिला है।