VIDEO: सपा नेताओं का गुस्सा फूटा, डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी पर ताबड़तोड़ थप्पड़
नोएडा : सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का खामियाजा ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को भुगतना पड़ा। वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूज चैनल के स्टूडियो में एक युवक ने साजिद रशीदी पर अचानक हमला कर दिया और उन्हें थप्पड़ मारने लगा। बताया जा रहा है कि हाल ही में डिंपल यादव के मस्जिद दौरे पर मौलाना रशीदी ने अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और उनके खिलाफ तहरीर भी दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नोएडा स्थित एक निजी न्यूज चैनल में मौलाना साजिद रशीदी को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया था। बताया जा रहा है कि चैनल में गेस्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत एक मीडियाकर्मी ने मौलाना को औपचारिक रूप से इंटरव्यू के लिए बुलाया। चैनल की ओर से उन्हें बाकायदा निमंत्रण भेजा गया और नोएडा ऑफिस आने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसी इंटरव्यू के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया और घटना घटित हुई।
नोएडा के न्यूज स्टूडियो में हंगामा
इंटरव्यू के दौरान माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने मौलाना साजिद रशीदी पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि सपा के युवा नेता मोहित नागर ने मंच पर पहुंचते ही मौलाना को जोरदार थप्पड़ मार दिया। यह घटना नोएडा के एक प्रमुख न्यूज चैनल के स्टूडियो में हुई, जहां डिबेट शो चल रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । लोगों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश था। इसी नाराजगी के चलते इंटरव्यू के दौरान माहौल बिगड़ गया और घटना हुई। जब इस संबंध में थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में आया है। पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि घटनास्थल पर पहुंचने और प्रारंभिक जांच के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।