नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले का जिम्मेदार TRF अब विदेशी आतंकी संगठन, लश्कर ए तैयबा का है हिस्सा
नई दिल्ली। भारत में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी गुट The Resistance Front को अमेरिका ने विदेशी आतंकी संगठन और Specially Designated Global Terrorist घोषित किया है। ये आतंकी संगठन पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हिस्सा है। इस निर्णय को आतंक के खिलाफ भारत-अमेरिका सहयोग का नतीजा माना जा रहा है और इस आतंकी संगठन पर अब विश्व में खास नजर रहेगी। इसके सदस्यों के लिए यात्रा मुश्किल होगी और फंडिंग पर लगाम लगेगी। टीआरएफ के आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोगों ने जान गवाई थी।
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि, 'आज, विदेश विभाग द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को एक नामित विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) के रूप में सूचीबद्ध कर रहा है।'
'लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक मुखौटा और प्रॉक्सी, TRF ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। यह 2008 में LeT द्वारा किए गए मुंबई हमलों के बाद से भारत में नागरिकों पर किया गया सबसे घातक हमला था। TRF ने भारतीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों की ज़िम्मेदारी भी ली है, जिनमें हाल ही में 2024 में हुए हमले भी शामिल हैं।'
'विदेश विभाग द्वारा की गई ये कार्रवाई ट्रम्प प्रशासन की हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने और पहलगाम हमले के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के न्याय के आह्वान को लागू करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।'
'आव्रजन एवं राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 219 और कार्यकारी आदेश 13224 के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के FTO और SDGT के पदनाम में क्रमशः TRF और अन्य संबंधित उपनाम जोड़े गए हैं। विदेश विभाग ने भी लश्कर-ए-तैयबा के FTO पदनाम की समीक्षा की है और उसे बरकरार रखा है। FTO पदनामों में संशोधन संघीय रजिस्टर में प्रकाशन के बाद प्रभावी होते हैं।'