SwadeshSwadesh

पेगासस फोन जासूसी मामले शिवसेना ने की जेपीसी जांच की मांग

Update: 2021-07-20 09:29 GMT

नईदिल्ली।  लोकसभा मेंपेगासस फोन जासूसी मामलेपेगासस फोन जासूसी मामले को लेकर चल रहे हंगामें के बीच शिवसेना ने इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की है। शिवसेना सांसदों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

शिवसेना सांसद विनायक राउत के नेतृत्व में पार्टी के गजानन कीर्तिकर, अरविंद सावंत, सदाशिव लोखंडे, कृपाल तुमाने, धैर्यशील माने और बालू धानोरकर ने उक्त ज्ञापन में पेगासस फोन जासूसी मामले की जांच जेपीसी से कराए जाने की मांग की।उल्लेखनीय है कि फोन टैपिंग मामले को लेकर संसद के मानसून सत्र में विपक्षी हंगामें के कारण कार्यवाही में अवरोध जारी है।

Tags:    

Similar News