Parliament Monsoon Session: डिंपल यादव के समर्थन में उतरे NDA सांसदों ने किया प्रदर्शन, मौलाना साजिद रशीदी ने की थी घोर आपत्तिजनक टिप्पणी

Update: 2025-07-28 06:23 GMT

डिंपल यादव के समर्थन में उतरे NDA सांसदों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। सपा सांसद डिम्पल यादव के लिए NDA सांसदों ने सोमवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया। यूपी के पूर्व सीएम और वर्तमान में MP अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी ने घोर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद एनडीए के सांसदों ने मौलाना साजिद रशीदी की निंदा की और डिम्पल यादव के सम्मान में संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने अपमानजनक टिप्पणी की थी। NDA सांसदों ने इसे महिलाविरोधी सोच बताते हुए नारेबाजी की।

मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि, मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से 2 महिलाएं बैठी हैं। एक इकरा हसन हैं जो सर ढक कर बैठी हैं। इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया। जिसपर विवाद छिड़ गया, जिसके बाद उनपर FIR दर्ज की गई है। मौलाना की इस टिप्पणी को लेकर कई महिलाओं ने भी आवाज उठाई है और इसकी निंदा की है। अब मौलाना साजिद ने कहा कि, उन्होंने डिंपल यादव पर कोई अमर्यादित बयान नहीं दिया है मैं मुसलमान हूं इसी वजह से मेरे खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इतना तुष्टिकरण...

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "डिंपल हमारी सांसद हैं, भले ही हमारी विचारधाराएं और हमारी पार्टी अलग-अलग हैं, लेकिन जिस तरह की अपमानजनक टिप्पणी उन पर की गईं और उसके बाद भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इतना तुष्टिकरण है कि वे उनके(मौलाना साजिद रशीदी) खिलाफ कुछ नहीं कह रहे हैं, हम उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।"

INDIA गठबंधन का हिस्सा है सपा :

गौरतलब है कि, सपा INDIA गठबंधन का हिस्सा है। इसमें कांग्रेस और टीएमसी जैसे कई दल शामिल हैं। उत्तरप्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार है और प्रमुख विपक्षी पार्टी सपा है। इसके बावजूद एनडीए के सांसदों ने डिंपल यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई।

मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते...

सपा सांसद डिंपल यादव ने उनके खिलाफ ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी को लेकर NDA नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा, "...अच्छा होता यदि वे लोग मणिपुर जैसी घटना के खिलाफ भी इसी तरह प्रदर्शन करते और महिलाओं के साथ खड़े होते। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा के नेता और बड़े-बड़े मंत्रियों ने मंच से हमारे सेना के अफसरों के लिए जिस तरह की बयानबाजी की, अगर उनके खिलाफ वे (NDA नेता) खड़े दिखाई देते तो ज्यादा अच्छा होता।"

Tags:    

Similar News