आजादी का अमृत महोत्सव : 5 से 15 अगस्त तक ऐतिहासिक इमारतों में नहीं लगेगा टिकट

Update: 2022-08-03 12:23 GMT

नईदिल्ली।  पांच से 15 अगस्त तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सभी स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश मुफ्त रहेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर केन्द्र सरकार के फैसले के बाद एएसआई ने इस बारे में आदेश जारी किया है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर चल रहीं तैयारियों के चलते एएसआई का यह आदेश लाल किले पर लागू नहीं होगा।

बुधवार को जारी एएसआई के आदेश में कहा गया कि देशभर के सभी स्मारकों में यह व्यवस्था लागू रहेगी। सभी टिकट वाले केंद्रीय संरक्षित स्मारकों, पुरातत्व स्थलों और अवशेष वाले स्थलों पर पांच से 15 अगस्त कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एएसआई के देशभर में 3691 स्मारक हैं, जिनमें से 145 से अधिक पर टिकट लगता है।

Tags:    

Similar News