दिल्ली मेट्रो किराए में बढ़ोतरी: आज से नई दरें लागू, सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल
Delhi Metro Fare Hiked
Delhi Metro Fare Hiked : नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए 25 अगस्त 2025 से किराए में मामूली बढ़ोतरी लागू की है। DMRC ने X पोस्ट में जानकारी दी कि सभी रूट्स पर नई दरें प्रभावी हो गई हैं। सामान्य दिनों में किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह 5 रुपये तक है। DMRC ने इसे "मिनिमल इन्क्रीज" बताया है, जो दूरी के आधार पर तय किया गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज ने इस बढ़ोतरी की आलोचना की और दिल्ली सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए।
नए किराए का विवरण
DMRC के अनुसार, सामान्य दिनों में किराए में दूरी के आधार पर बदलाव किया गया है। 0-2 किलोमीटर की यात्रा का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है। 2-5 किलोमीटर के लिए किराया 20 रुपये से 21 रुपये, 5-12 किलोमीटर के लिए 30 रुपये से 32 रुपये, और 12-21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये से 43 रुपये कर दिया गया है। 21-32 किलोमीटर की यात्रा का किराया 50 रुपये से 54 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 60 रुपये से 64 रुपये हो गया है।
राष्ट्रीय अवकाश और रविवार को भी संशोधित दरें लागू हैं। इन दिनों 0-2 किलोमीटर और 2-5 किलोमीटर की यात्रा का किराया 11 रुपये, 5-12 किलोमीटर के लिए 21 रुपये, 12-21 किलोमीटर के लिए 32 रुपये, 21-32 किलोमीटर के लिए 43 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 54 रुपये है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 1 रुपये से 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने किराए में बढ़ोतरी की निंदा की है। उन्होंने X पर पोस्ट किया, “मेट्रो का किराया कैसे बढ़ गया? दिल्ली की भाजपा सरकार जवाब दे। क्या दिल्ली सरकार के नॉमिनी ने बोर्ड में किराया बढ़ाने का विरोध किया? दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधी?” उनकी इस टिप्पणी ने दिल्ली सरकार और DMRC के बीच तनाव को उजागर किया है। X पर @SaurabhBhardwaj ने लिखा, “दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ोतरी पर सवाल, जनता पर बोझ क्यों?”
बता दें कि, दिल्ली मेट्रो देश की राजधानी में लाखों लोगों की रोजमर्रा की यात्रा का मुख्य साधन है। इस किराया बढ़ोतरी ने मध्यम वर्ग और दैनिक यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला है। खासकर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को 5 रुपये की बढ़ोतरी से असुविधा हो सकती है।