उपराज्यपाल बैजल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर लिखा - दिल्ली का घर से रखूंगा ध्यान

Update: 2021-04-30 13:03 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उपराज्यपाल ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने लिखा कि 'मैंने कोरोना के हल्के लक्षण आने के बाद जांच कराई जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मैं खुद आइसोलेशन में जा रहा हूँ। कृपया मेरे संपर्क में आये सभी लोग अपनी कोरोना जांच करवाएं।' उन्होंने आगे लिखा कि मैं इस दौरान अपने निवास स्थान से दिल्ली और उनकी समस्याओं पर पूरा ध्यान रखूंगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में (गुरुवार) को कोरोना वायरस के 24,235 नए मामले आए जबकि 395 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। वहीं बीते 24 घंटे में 25,615 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 97,977 हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News