जिला अस्पताल में नई डिजिटल मशीन से होंगे एक्स-रे

इंस्टॉलेशन का काम शुरू, पन्द्रह दिन में होगी चालू

Update: 2023-05-13 16:05 GMT

ग्वालियर, न.सं.। मुरार जिला अस्पताल में मरीजों को अब एक्स-रे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि अस्पताल को नई अत्याधुनिक जिजिटल एक्स-रे मशीन मिल गई है। जिसे सम्भवत: पन्द्रह दिन में चालू भी कर दिया जाएगा। दरअसल जिला अस्पताल में लगी एक्सरे मशीन बहुत पुरानी हो चुकी है। जिस कारण वह आए दिन खराब हो जाती थी। इसी के चलते शासन द्वारा अस्पताल को नई डीआर सिस्टम वाली मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिसे इंजीनियरों द्वारा इंस्टॉल किया जा रहा है। इस मशीन में कई सुविधाएं पुरानी मशीन से अधिक हैं। अस्पताल के आरएमओ डॉ. आलोक पुरोहित ने बताया कि नई मशीन से होने वाले एक्स-रे काफी डिटेल और बारीक फ्रेक्चर का भी सहजता से पता चल सकेगा। भोपाल से आए इंजीनियर ने जिला अस्पताल में नई मशीन को लगाना शुरू कर दिया है। मशीन सम्भवत: पन्द्रह दिन में चालू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि जो मशीन शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है उसकी कीमत करीब 40 लाख से अधिक है। नई एक्स-रे मशीन डीआर सिस्टम वाली है। जबकि पहले से लगी एक्स-रे मशीन सीआर सिस्टम की है।


नहीं लगानी पड़ेगी कैसेट

डीआर सिस्टम वाली मशीन में कैसेट लगाने का झंझट भी खत्म हो जाएगा, क्योंकि डीआर एक्सरे में सीधा एक्सरे का चित्र सिस्टम पर दिखाई देगा। जबकि पहले से लगी एक्स-रे मशीन सीआर सिस्टम में एक्स-रे की जांच के लिए कैसेट लगानी पड़ती थी। उक्त मशीन के शुरू होने के बाद मरीजों को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही कर्मचारियों को भी एक्स-रे करने में सहूलियत होगी।


नहीं आई फिल्म, कागज पर ही दे रहे जांच

जिला अस्पताल में भले ही नई एक्सरे मशीन आ गई है, लेकिन पूर्व से लगी मशीन के लिए फिल्म पिछले दो माह से उपलब्ध नहीं कराई गई। जिस कारण मरीजों को जांच रिपोर्ट ए-4 साइज के सादा कागज पर थमाई जा रही है। 

Similar News