पति की लम्बी आयु के लिए महिलाएं आज रखेंगी करवाचौथ का व्रत, रात्रि 08:18 पर निकलेगा चांद
उपहारों का बदला तरीका, निवेश के रूप में देंगे उपहा
ग्वालियर, न.सं.। महिलाओं का खास त्योहार करवाचौथ एक नवंबर बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं पति की लम्बी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी और अन्न व जल ग्रहण नहीं करेंगी। इसके साथ ही सौलह श्रंृगार भी करेंगी। करवाचौथ का चांद रात्रि 08:18 बजे उदित होगा। करवाचौथ पर अब उपहार देने की परंपरा बदलती जा रही है, प्ररूष निवेश के रूप में उपहार देने की योजना बना रहे हैं। वहीं महिलाएं भी अपने पति के लिए लजीज व्यंजन बनाने की तैयारी में लगी हुई हैं और सजने-संवरने के लिए पार्लर जा रही हैं। वहीं अवकाश के दिन मंगलवार को शहर के बाजार खुले रहे और महिलाओं ने बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंचकर खूब खरीदारी की। इस दौरान महाराज बाड़ा व उससे लगे अन्य बाजार भीड़ से पटे रहे।
आधुनिकता के इस दौर में भी महिलाओं में परंपरागत त्योहारों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आज भी यह त्योहार नए ट्रेंड के साथ जोर-शोर से मनाए जा रहे हैं जिसमें करवाचौथ भी एक खास त्योहार है। नवविवाहिताओं में सुहाग पर्व के लिए कुछ अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। जिन नवविवाहिताओं का शादी के बाद पहला करवाचौथ है वह इस पर्व को माने के लिए कुछ अलग ही ढंग से तैयारियां कर रही हंै। पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं इस खास पल को संजोकर उसे यादगार बनाने की तैयारी में हैं। यह पहला करवा चौथ उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बनकर रहे इसे लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं।
20 घण्टे का रहेगा निर्जला व्रत:-
करवाचौथ का व्रत महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। महिलाओं द्वारा इस दिन बुधवार की अद्र्धरात्रि 12 से दूसरे दिन शाम 8:18 बजे तक (20 घण्टे 18 मिनट)निर्जला व्रत रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं बिना जल के पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और उनका पसंदीदा भोजन भी बनाती हैं। शाम को चंद्र दर्शन के बाद ही पति के हाथों से अपना व्रत खोलती हैं। वहीं पुरूष भी अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए कोई न कोई उपहार साड़ी, गहने, घड़ी, मोबाइल आदि देने की तैयारी कर रहे हैं। कोई भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए निवेश के रूप में एफडी कर रहा है तो कोई पॉलिसी तो कोई म्यूचल फंड आदि खरीद रहे हैं।
बाजारों में आए डिजाइनदार लहंगे:-
इस बार का करवाचौथ बहुत खास होने जा रहा है। बाजारों में जमकर खरीदारी हो रही है। करवाचौथ को लेकर महिलाओं में भी अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं के लिए बाजार में डिजाइनदार लहंगे, सलवार कुर्ते, साडिय़ां और कलरफुल कंगन आए हैं, जिन्हें महिलाओं द्वारा मंगलवार को खूब खरीदा गया। इसके साथ ही पायल, बिछिया, कांच और मेटल चूडी की बाजारों में अच्छी-खासी बिक्री भी हुई।
ब्यूटी पार्लर पर हुई भीड़:-
करवा चौथ पर महिलाओं द्वारा संजने और संवरने की अपनी अलग ही परंपरा है। करवा चौथ के एक दिन पहले शहर के ब्यूटी पार्लरों पर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। यहां महिलाओं ने पहुंचकर आई ब्रो, हेयर स्टायल, मसाज, फेशियल, मेनीक्योर और पेडीक्योर आदि करवाए। वहीं बाजारों में पहुंचकर डिजाइनदार मेहंदी भी लगवाई।
सेल्फी पाइंट पर खिचेंगे फोटो :-
करवा चौथ पर महिलाओं द्वारा सामूहिक पूजा की जाएगी। इसी के साथ करवा चौथ पूजा के बाद रात्रि भोजन करने के लिए होटलों में भी बुकिंग हो रही है। अधिकतर कपल पूजा उपरांत होटलों में जाकर डिनर लेंगे। वहीं होटल संचालकों ने कपल फोटो के लिए सेल्फी पाइंट भी बनाए हैं।
पूजा अवधि का समय 01 घण्टा 17 मिनट:-
ज्योतिषाचार्य सतीश सोनी के अनुसार इस बार करवाचौथ का चांद रात्रि 08:18 बजे निकलेगा। करवाचौथ पूजा का शुभ मुहुर्त सायं 05:36 से 06:53 तक रहेगा। पूजा अवधि का समय 01 घण्टा 17 मिनट का है। व्रत का समय प्रात: 06:26 से रात्रि 08:18 बजे तक है।
(इन सभी के फोटो सिटी में बने करवाचौथ के फोल्डर में हैं)
‘इस बार करवाचौथ पर हमने नया प्लान बनाया है। हर वर्ष साड़ी तो कहीं गहने आदि देते आए हैं, लेकिन इस बार निवेश के रूप में 50 हजार रुपए की एफडी दे रहे हैं। खाना परिवार के साथ घर पर ही होगा। पत्नी के लिए दूध से बने सफेद गुलाब जामुन और दिल्ली का सोन हलवा खास होगा।’
पंकज शर्मा
सीए
‘मेरी पत्नी राधा अग्रवाल सामूहिक रूप से करवाचौथ का व्रत करेंगी। इस बार उनको प्लेटीनम की रिंग देने की योजना है। उपहार देना एक अच्छी परंपरा है इससे परिवार में खुशी का माहौल पैदा होता है।’
अनिल अग्रवाल
अध्यक्ष, कर सलाहकार संघ
‘इस बार हमारी 31वीं करवाचौथ है। हर वर्ष पत्नी को इस दिन कुछ न कुछ देते ही आएं हैं। इस बार डायमंड की अंगूठी देने की तैयारी है। पूजा करने के बाद घर पर ही सभी के साथ भोजन करने की तैयारी है।’
अजय गोयल
उद्योगपति
‘समय के साथ करवाचौथ के त्योहार ने आधुनिकता का रूप ले लिया है। उपहार देने की नई परंपरा शुरू हुई है। इसे पति और पत्नी में प्यार बढ़ता है। कीर्ति सिंघल से मेरे विवाह को 22 वर्ष हो गए हैं और वह मेरा बहुत ध्यान रखती हैं। हम करवाचौथ का त्योहार सभी के साथ घर पर ही मनाएंगे।’
वैभव सिंघल
जेसीआई ग्वालियर
‘मैं बिल्कुल पारंपारिक अंदाज में करवाचौथ मनाती हूं। इस बार हम 14वीं करवाचौथ मना रहे हैं। कपड़े, श्रृंगार और मेहंदी की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस बार करवाचौथ पर 20 घंटे का निराहार उपवास रखा जाएगा। करवाचौथ पर हम होटल नहीं जाते हैं और घर पर ही पंसदीदा व्यंजन बनाते हैं। बेसन के लड्डू मेरे पति संतोष को बहुत पसंद हैं, इसलिए खास रूप से उनको बनाएंगे।’
हनि शर्मा
गृहणि
‘इस बार करवाचौथ पर ट्रेडिशनल लहंगा पहनने का प्लान है। हाथ पर जो मेहंदी लगवाई है उसमें मेरे पति के नाम का पहल अक्षर लिखवाया है। खाने में कचौड़ी मुख्य रूप से बनाएंगे। पूजा और खाना घर पर ही होगा। इस बार यह हमारी 20वीं करवाचौथ हैं।’
अर्चना सिंह
गृहणी
‘मेरे पति मेरा बहुत सहयोग करते हैं। यह हमारी 34वीं करवाचौथ है। इस बार करवाचौथ की पूजा के बाद होटल में डिनर करेंगे। दिन में फिल्म देखने का प्लान है जिससे समय जल्द कट जाएगा। इस बार हमारे लिए सरप्राइज गिफ्ट भी है।’
निशा निचरेले
गृहणि