सेवानिवृत्त वृद्ध महिला टीसी के खाते से पौने दो लाख निकाले

वरिष्ठ अधिकारियों के ठगी का मामला संज्ञान में आने पर पीडि़ता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

Update: 2023-10-25 01:05 GMT

ग्वालियर। शातिर ठग ने सेवानिवृत्त महिला टिकट पर्यवेक्षक को चकमा देकर उनके खाते से एक लाख साठ हजार रुपए निकाल लिए। ठगी की शिकार वृद्धा को जब अपने साथ ठगी का पता चला तो वह थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उनकी चार दिन तक कोई सुनवाई नहीं की। वरिष्ठ अधिकारियों के ठगी का मामला संज्ञान में आने पर पीडि़ता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

मुरार थाना क्षेत्र स्थित रामकला नगर निवासी रानीदेवी पत्नी नारायण सिंह कुशवाह 70 वर्ष रेलवे में टिकट पर्यवेक्षक के पद से सेवानिवृत्त हैं। दो माह से उनके मोबाइल पर फोन पे बंद होने पर वह बैंक में समस्या बताने गई थीं। यहां पर कर्मचारी ने उनको कहा कि आप गूगलपे पर अपनी समस्या बताकर उसका समाधान कर सकती हैं। वृद्धा घर आ गई और उन्होंने मोबाइल पर गूगलपे पर आनलाइन अपनी समस्या बताई। वृद्धा रानीदेवी का कहना है कि गूगलपे से बात करते समय अचानक फोन कटने के बाद दूसरे नम्बर से सम्पर्क हो गया। उनको कतई इस बात का आभास नहीं हुआ कि उनकी बात शातिर ठग से हो रही है। ठग ने वृद्धा रानीदेवी से खाते से संबंधित जानकारी लेने के बाद उनके खाते से एक लाख रुपए की खरीदारी कर ली। रानीदेवी को जब खाते से रकम निकलने का एहसास हुआ तो उन्होंने ठग से बोला भी क्या तुम मेरे खाते से रकम निकाल रहे हो। लेकिन शातिर ठग ने इसी दरिम्यान साठ हजार रुपए और निकाल लिए। ठगी की शिकार पीडि़ता आपबीती सुनाने थाने पहुंची लेकिन उनकी यहां पर कोई सुनवाई नहीं की और वह अपनी फरियाद लेकर पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाती रहीं। जब मामले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चंदेल को पता चला तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। पीडि़ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ठग की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।

इनका कहना है

वृद्धा के साथ ठगी की घटना की जांच की जा रही है। फोनपे बंद होने पर पीडि़ता ने गूगलपे पर फोन लगाया था।

मदनमोहन मालवीय

मुरार थाना प्रभारी 

Tags:    

Similar News