SwadeshSwadesh

ग्वालियर :उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, नहीं हो रही बारिश

Update: 2020-06-29 11:29 GMT

ग्वालियर। शहर में बादलों के डेरा डालने के बाद भी अब तक बारिश नहीं हुई है।  मौसम विज्ञानियों के अनुसार दक्षिणी-पशिचमी मानसून ने ग्वालियर में दस्तक नहीं दी है। आगामी 48 घंटों में ग्वालियर में हल्की बारिश होने के आसार है। ग्वालियर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों रीव, जबलपुर, पन्ना आदि कई जिलों में भरी बारिश का अनुमान जताया है।  

शहर में कई दिनों से बारिश ना होने की वजह से उमस भरी गर्मी पड़ रहीं है। जिसके कारण लोग बैचेनी और घबराहट की शिकायत कर रहें है।आज सुबह से शहर में तेज हवाएं तो चली लेकिन आसमान में काली घटाएं नजर नहीं आई। सुबह नौ बजे से ही पड़ रही तेज धूप ने पारा चढ़ा दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में हलकी बारिश हुई लेकिन थोड़ी देर बाद ही बंद होने एवं तेज  धूप के निकलने से यहाँ उमस बढ़ गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है की आने वाले दो दिनों में शहर में तेज बारिश होने की उम्मीद है।  



 

Tags:    

Similar News