विरासत के हम संरक्षक, इसे हमें भविष्य के लिए सम्भाल कर रखना होगी

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने किया विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन

Update: 2023-11-22 00:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। विरासत को भावी पीढ़ी के लिए बचाए रखने के लिए सांस्कृतिक एवं विरासत को बढ़ावा देने एवं लोगों के बीच संस्कृति एवं प्राचीन विरासत संरंक्षण के लिये विशेष प्रयास करते रहना चाहिए। यह बात भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. मनोज कुमार कुर्मी ने कही। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को बताया कि इस विरासत के हम संरक्षक है इसे हमें भविष्य के लिये सम्भाल कर रखना है।

बता दे 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक प्रतिवर्ष विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है, इसी के तहत मंगलवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ग्वालियर द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रीन गार्डन स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं सरस्वती शिशु मंदिर बादलगढ़, किलागेट के छात्र-छात्राओं एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हेरिटेज वॉक किया। जो राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक सास बहू मंदिर से प्रारम्भ हो कर मानसिंह पैलेस पर समाप्त हुआ।

विश्व धरोहर सप्ताह कार्यक्रम में रामवीर सिंह तोमर, शशिकान्त राठौर, एस.एम. सक्सैना, मनोज कुमार मीणा आदि उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News