जलकर वसूली अभियान - 10 अवैध नल कनेक्शन काटे, 30 बड़े बकायदारों को दिए नोटिस
बड़े बकायादारों को धारा 173 के तहत 30 नोटिस जारी किए गए।
ग्वालियर। नगर निगम के पीएचई अमले द्वारा अभियान चलाकर जलकर वसूली की जा रही है। जिसके तहत बुधवार को 78 हजार 220 रूपए जल कर वसूल किया गया तथा 27 नवीन नल जल कनेक्शन नागरिकों को प्रदाय किये गए। वहीं 10 अवैध नल जल कनेक्शन विच्छेद कर 30 बड़े बकायदारों को नोटिस जारी किया है।
नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देश् पर सभी वार्डों में जलकर वसूली अभियान चलाया जा रहा है। लश्कर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 2 में सहायक यंत्री प्रवीन दीक्षित के निर्देशन में वार्ड 40,47,50,48,52 एवं 53 में 46400 रूपये जलकर वसूल किया गया तथा 5 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए गए एवं 10 अवैध कनेक्शन काटे गए।
इसके साथ ही सहायक यंत्री केसी अग्रवाल के निर्देशन में उपखंड लश्कर पश्चिम क्षेत्र 1 के अंतर्गत 34820 रुपए जलकर राशि वसूली की गई एवं 22 नवीन कनेक्शन स्वीकृत किए गए। साथ ही बड़े बकायादारों को धारा 173 के तहत 30 नोटिस जारी किए गए।