ग्वालियर स्टेशन पर महिलाओं के लिए लगेंगी वेटिंग चेयर

Update: 2020-11-17 07:15 GMT

ग्वालियर।  कोरोना संकट के बीच बहाल हुई रेल सेवा के बाद अब प्रशासन महिला यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधा के प्रबंध करने जा रहा है। जिसमें प्लेटफॉर्म और वेटिंग रूम में ट्रेन का इंतजार करने वाली महिला यात्रियों को बैठने के लिए लगी कुर्सियां आरक्षित की जाएगी।  इस पहल की शुरुआत ग्वालियर रेलवे स्टेशन से होगी।  

जानकारी के अनुसार, कोरोना संकट के चलते ट्रेंन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से कुछ ही समय पहले ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है।  रेल विभाग जल्द ही ग्वालियर से अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। जिससे ग्वालियर आने व जाने वाली ट्रेनों की संख्या भी आने वाले दिनों में बढ़ेगी। ऐसे में ट्रेन का इंतजार करने वाली महिलाओं के लिए रेल प्रशासन वोटिंग रूम और प्लेटफॉर्म पर महिला आरक्षित सीटों को लगाने जा रहा है। जिससे ट्रेन के लेट होने की दशा में इन महिला यात्रियों को खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।



 


Tags:    

Similar News