अलग-अलग समय पर एमएलबी से वितरित की जाएगी मतदान सामग्री

मतदान सामग्री वितरण के लिए पूर्व की तरह इस बार भी एमएलबी महाविद्यालय को ही चिंहित किया गया है।

Update: 2023-10-28 23:45 GMT

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सामग्री का वितरण मतदान के एक दिन पूर्व 16 नवम्बर को वितरित की जाएगी। मतदान सामग्री वितरण के लिए पूर्व की तरह इस बार भी एमएलबी महाविद्यालय को ही चिंहित किया गया है। लेकिन मतदान दलों को सामग्री लेने व वापस जमा करने के लिए परेशानी न हो। इसलिए इस बार मतदान सामग्री विधानसभावार अलग-अलग समय पर वितरित की जाएगी। इसके लिए भी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस बार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण, 18-भितरवार व 19-डबरा (अजा) के मतदान दलों को प्रात 6 बजे से मतदान सामग्री बांटी जाएगी और प्रात 8 बजे से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।

इसके बाद प्रात: 10 बजे से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व व 17-ग्वालियर दक्षिण के मतदान दलों को मतदान सामग्री सौंपी जाएगी और दोपहर 12 बजे से मतदान दल रवाना किए जाएंगे। अलग-अलग समय पर सामग्री वितरण से मतदान दलों को सामग्री लेने में जहां परेशानी नहीं होगी। वहीं लाइन में भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। हालांकि मतदान के बाद सामग्री जमा करने के लिए कोई समय निर्धारित नहीं है। क्योंकि सामग्री देर रात तक जमा हो पाती है। उल्लेखनीय है कि

पूर्व में मतदान सामग्री वितरण के लिए पहले तीन केंद्र बनाए गए थे, जिसमें एमएलबी, साइंस कालेज और डॉ. भीमराव आंबेडकर कालेज को शामिल किया था। लेकिन बाद में बदलाव कर मतदान सामग्री के लिए एलएलबी को ही चिंहित किया गया।

रास्ता रहेगा बंद, बसों की होगी पार्किंग

एमएलबी महाविद्यालय के मैदान को स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किया गया है। इसलिए मैदान में बसें खड़ी करना सम्भव नहीं है। इसको लेकर बसें महाविद्यालय के सामने सडक पर ही रखी जाएंगी और सडक से ही मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। इसके लिए सामग्री वितरण के दिवस और सामग्री वापसी के दिन कटोराताल रोड को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News