SwadeshSwadesh

जो महंगाई पर लगाम लगाए उसे देंगे मत

Update: 2020-10-24 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। आगामी तीन नवंबर को ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। प्रत्याशी अपनी विजयश्री के लिए मतदाताओं के घर जाकर वोट की गुहार लगा रहे हैं। मतदाता भी आने वाले हर प्रत्याशी को अपना वोट देने का आश्वासन दे रहे हैं। इन सबके बीच उपचुनाव को देखते हुए शहर के कुछ लोगों की राय जाननी चाही तो किसी ने कहा कि जो हर पल हमारे साथ रहा है उसी को वोट देंगे। किसी ने महंगाई का मुद्दा बताकार कहा कि एक तो कोरोना का संकट और ऊपर से महंगाई ने हालत खराब कर रखी है। समझ नहीं आता किस को वोट दें।

इनका कहना है:

'वोट तो देना ही है, मगर जो काम करेगा मत उसी को देंगे। इस बार भाजपा से बहुत उम्मीद है, हम उसी को वोट देंगे।

ओमप्रकाश बाथम, खिलौने विक्रेता

'शहर में भाजपा का ही माहौल बन रहा है, यह काम करने वाली पार्टी है। हम भाजपा को ही वोट देते आए हैं और उसी को ही वोट देंगे।

बलराज लाडवानी, चाय विक्रेता

'चुनावी माहौल अच्छा है। प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन सकती है। क्योंकि मतदाता अभी चुप है।

स्माईल राईन, सब्जी विक्रेता

'मोदी सरकार से बहुत उम्मीद है। इस सरकार ने समय-समय पर गरीबों का साथ दिया है। कोरोना संक्रमण काल में भी सबकी मदद की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को कोरोना का मुफ्त टीका लगाने की बात कही है। यह संतोषजनक बात है। बस अब महंगाई पर भी लगाम लगनी चाहिए। 

अनवर खान, ऑटो चालक

Tags:    

Similar News