SwadeshSwadesh

दीपावली के बाद पूरे प्रदेश में यात्री वाहनों की होगी जांच

Update: 2021-10-13 01:45 GMT

ग्वालियर। मध्य प्रदेश सहित ग्वालियर में जल्द ही ओवरलोड वाहनों की जांच की जाएगी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस.पी.एस. चौहान ने बताया कि परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने एक बैठक में सभी आरटीओ को निर्देशित किया है कि दीपावली के बाद ऐसे वाहन जो क्षमता से अधिक यात्रीयों को बैठा रहे हैं और कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनकी जांच की जाएगी। साथ ही वाहनों पर जुर्माना भी लगाय जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर विराम लगेगा। उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को सौंपनी होगी।

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने अपने आदेश में कहा है सर्दी में पडऩे वाले कोहरे के कारण आगे के वाहन दिखाई नहीं देते हैं। इस वजह से कई बार दुर्घटना हो जाती है। अत: चार पहिया वाहनों को अब रिफ्लेक्टर टेप और रियर मार्किंग प्लेट अपने वाहनों पर लगानी होगी। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि जो वाहन रिफ्लेक्टर टेप और रियर मार्किंग प्लेट नहीं लगाएंगे उनकी फिटनेस नहीं की जाएगी। चार पहिया वाहनों को आगे के हिस्से पर सफेद परावर्ती टेप और पीछेलाल रंग की परावर्ती टेप लगाना होगाी। यात्री बसों को आगे सफेद और पिछले भाग में पीले रंग की टेप लगानी होगी।

Tags:    

Similar News