ग्वालियर : 12 दिन बाद आज सब्जी विक्रय पर छूट, सप्ताह में तीन दिन खुलेगा किराना बाजार
ग्वालियर। जिला प्रशासन और सब्जी व्यापारियों के बीच दो दिन से चल रही बैठकों के बाद अंततः रविवार को जिला प्रशासन ने शहर के अलग-अलग 10 स्थानों पर बड़ी मंडियां संचालित करने की छूट दे दी है। इन अस्थाई मंडियों से ठेला एवं होकर सब्जी खरीदकर बाजारों, कॉलोनियों, गलियों तक जाकर बेच सकेंगे। सीधे कृषक भी आम उपभोक्ताओं को सब्जियां बेच सकते हैं। इसी के साथ प्रशासन ने सब्जियों की दरें भी निर्धारित कर दी हैं, जो अस्थाई मंडियों पर चश्पा रहेंगी तथा ठेला एवं होकर्स को भी निर्धारित दरों पर ही सब्जी बेचना होगी। अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी निर्देशित किया है कि सब्जी विक्रय के दौरान 1 से 2 मीटर का फासला रखा जाए। ताकि कोरोनावायरस संक्रमण से बचा जा सके। इसका पालन करना भी अनिवार्य होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले 12 दिनों से शहर में लक्ष्मीगंज सहित सभी बड़ी मंडियां बंद करा दी गई थीं। साथ ही सीधे कृषक से भी ठेले वालों को सब्जी नहीं लेने दी जा रही थी। जिससे शहर में सब्जी की किल्लत बढ़ गई थी और चोरी-छिपे बिकने आ रही सब्जी के कारण दामों में दो से तीन गुना तक की वृद्धि हो गई थी। सब्जी की बढ़ती मांग को देखते हुए 12 दिन बाद जाकर प्रशासन का दिल पसीजा है और सोमवार से इसके पर छूट दी गई है।
सप्ताह में तीन दिन थोक एवं तीन दिन खेरिज किराना बाजार खुलेगा -
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल एवं सचिव मनीष बादल ने बताया कि आज लिए गए निर्णय के तहत अब तीन दिन सोमवार बुधवार और गुरुवार को दाल बाजार का थोक बाजार खुलेगा।इस दौरान दुकानों का एक शटर अथवा आधा शटर खोला जाएगा और सिर्फ 40 लोडिंग वाहन इंदरगंज थाना वाले मार्ग से प्रवेश कर राजपायगा मार्ग की ओर निकल सकेंगे।थोक बाजार से माल खरीदने के बाद मंगलवार शुक्रवार और शनिवार को खेरीज ( फुटकर) दुकानदार अपनी दुकानें खोल सकेंगे। यह व्यवस्था थोक एवं फुटकर व्यापारियों की अलग-अलग आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की दृष्टि से किया गया है। ताकि थोक एवं फुटकर व्यापारी एक साथ दाल बाजार में प्रवेश न कर सके।इसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी व्यापार समिति के थोक एवं फुटकर व्यापारियों को ही सौंपी गई है। इस पर पुलिस एवं प्रशासन भी कड़ी नजर रखेगा।