ज्योतिरादित्य सिंधिया कल आएंगे अशोकनगर, भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में करेंगे प्रचार

Update: 2023-10-28 18:23 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व 29 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल गुना, शिवपुरी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे ज्योतिराज सिंधिया  आज अशोकनगर जिले के पिपराई, मुंगावली में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री पटेल गुना जिले के चाचौडा विधानसभा के मृगवास में प्रातः 10.30 बजे एवं दोपहर 12.20 बजे शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के रंनोद में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे शिवपुरी विधानसभा के खोढ एवं दोपहर 3.15 बजे शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के दिनारा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News