संपत्तिकर के दो लाख 23 हजार नोटिस जारी, 9 को लोक अदालत

साथ ही जलकर के 48 हजार नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से नौ हजार से अधिक नोटिस तामील किए जा चुके हैं।

Update: 2023-12-01 00:15 GMT

ग्वालियर,न.सं.। संपत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों में वसूली एवं निराकरण के लिए नौ दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संपत्तिकर के दो लाख 23 हजार नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से 46 हजार नोटिस तामील किए जा चुके हैं। इसके साथ ही जलकर के 48 हजार नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें से नौ हजार से अधिक नोटिस तामील किए जा चुके हैं।

निगमायुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि लोक अदालत में संपत्तिकर एवं अधिभार की राशि 50 हजार रुपए तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट रहेगी। 50 हजार से 1 लाख तक की बकाया राशि पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट एवं 1 लाख रुपए से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं जलकर एवं अधिभार की राशि 10 हजार रुपए तक बकाया होने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट रहेगी। 10 हजार से 50 हजार तक की राशि पर अधिभार में 75 प्रतिशत और 50 हजार रुपए से अधिक बकाया होने पर अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News