दीपावली पर आसान नहीं रहेगी यात्रा, कई ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार

उप्र व बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक सीटों की मांग

Update: 2023-10-25 01:04 GMT

ग्वालियर। दीपावली के पर्व को 18 दिन शेष है। पर्व के पहले अपने गांव, शहर जाने के लिए जहां कई परिवारों ने पहले से ट्रेनों में आरक्षण करवा रखा है तो कई लोग ऐन वक्त पर छुट्टी मिलने पर रवाना होंगे। उधर ट्रेनों में त्यौहारी भीड़ की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ग्वालियर से कई मार्गो पर वेटिंग 100 के भी पार पहुंच गई है।

खासकर उत्तर-पूर्व के रूट पर सीटों की मारामारी अधिक नजर आ रही है। ग्वालियर से होकर उप्र व बिहार जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक सीटों की डिमांड है। दीपावली व छठ पर्व के लिए ग्वालियर से हजारों यात्री गांवों का रुख करते हैं लेकिन रोजाना ट्रेन नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ये है ट्रेनों की स्थिति

ग्वालियर से हावड़ा जाने के लिए चंबल एक्सप्रेस में 9 नवम्बर को स्लीपर में वेटिंग 71 के पार पहुंच गई है। जबकि कोटा एक्सप्रेस में वेटिंग 230 के पार पहुंच गई है।

- दो दिन चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस (14309) में दिल्ली के लिए दीपावली के पहले 8 व 9 नवंबर को किसी भी श्रेणी में सीट खाली नहीं है।

-8 नवम्बर को ग्वालियर से लखनऊ के लिए बरौनी में 253 वेटिंग,9 को 213 वेटिंग जा पहुंची है।

-8 से 11 नवम्बर तक ग्वालियर से दिल्ली व भोपाल की ट्रेनों में वेटिंंग 100 के पार चल रही हैै।

-नौ नवंबर को दीपावली से पहले दिल्ली की ओर जाने वाली 12649 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस, 12621 तमिलनाडु एक्सप्रेस व 12627 कर्नाटका एक्सप्रेस में वेटिंग आने लगी है। जबकि, 20805 एपी एक्सप्रेस में 10 से 13 नवंबर तक नो रूम की स्थिति बन गई है।  

Tags:    

Similar News