फूलबाग से लक्ष्मीबाई स्मारक तक आज यातायात रहेगा बंद
वैकलिपक मार्ग से निकाला जाएगा यातायात
ग्वालियर। फूलबाग में दशहरा पर्व पर होने वाले रावण दहन के मद्देनजर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है। फूलबाग और गुरुद्वारा से लेकर लक्ष्मीबाई स्मारक तक शाम को यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा/यातायात ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मंगलवार को दशहरा पर्व पर फूलबाग मैदान पर रावण पुतला दहन किया जाएगा। फूलबाग गुुरुद्वारा से लेकर लक्ष्मीबाई स्मारक तक शाम साढ़े सात बजे से पुतला दहन के दौरान वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। कार्यक्रम में आने वालों के लिए वाहन पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है। चार पहिया वाहनों को लक्ष्मीबाई स्मारक के सामने वाले मैदान व मोतीमहल संग्रहालय के सामने खड़ा कराया जाएगा। विक्टोरिया मार्केट, चिडिय़ाघर गेट के सामने और नगर निगम वाउंड्रीबॉल मोतीमहल तिराहे के सामने दो पहिया वाहन खड़े किए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से असुविधा से बचने के लिए प्रतिबंधित मार्गो पर न जाने की अपील की है।
यह रहेगी मार्ग व्यवस्था
* इन्दरगंज से बाड़ा सिटी सेंटर मुरार, गोला का मंदिर की तरफ जाने वाले वाहन शिंदे की छावनी से फूलबाग गुरुद्वारा हाथी गेट मोतीमहल एलआईसी तिराहा नया पुल पड़ाव होकर जाएंगे।
* फूलबाग गुरुद्वारा से सेवानगर की ओर जाने वाले वाहन हाथी गेट मोतीमहल एलआईसी तिराहा से सोफा गैलरी पड़ाव से गांधी नगर व हजीरा जाएंगे।
* गोला का मंदिर रेलवे स्टेशन की ओर से इन्दरगंज चौराहा की ओर जाने वाले वाहन पड़ाव चौराहा से सोफा गैलरी, एलआईसी तिराहा, मोमीमहल हाथी गेट हुए जाएंगे।
* बाड़ा कम्पू से सिटी सेंटर मुरार, गोला का मंदिर जाने वाले वाहन अचलेश्वर चौराहा चेतकपुरी एजी पुल होते हुए जाएंगे।